दावोस से आई यूपी के लिए सौगात : हीरो ग्रुप ने सरकार के साथ किया 4000 करोड़ का करार, राज्य को मिलेगा फायदा

Uttar Pradesh Times | Hero Group

Jan 19, 2024 13:05

लखनऊ में 100 एकड़ के विशेष आर्थिक क्षेत्र के रूप में एचसीएल आईटी सिटी के अंतर्गत एचसीएल की एक परियोजना पहले से ही कार्यरत है।

Lucknow News : हीरो समूह की इकाई हीरो फ्यूचर एनर्जीज (एचएफई) ने नवीकरणीय ऊर्जा और स्वच्छ प्रौद्योगिकी परियोजना में 4,000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ यहां एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त एमओयू पर यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के मौके पर उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त और अवसंरचना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह तथा हीरो फ्यूचर एनर्जी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राहुल मुंजाल ने हस्ताक्षर किए। छत पर सौर ऊर्जा उत्पादन परिसंपत्तियों का तीन गीगावाट कंपनी के पास वर्तमान में भारत और यूरोप में ग्रिड से जुड़ी पवन, सौर और छत पर सौर ऊर्जा उत्पादन परिसंपत्तियों का तीन गीगावाट का पोर्टफोलियो है। इसके अलावा भारत, वियतनाम, बांग्लादेश और ब्रिटेन में दो गीगावॉट की अन्य परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं। उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने यहां एचसीएल टेक्नोलॉजीज, यूनिलीवर, नेस्ले, माइक्रोसॉफ्ट और रिन्यू के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।

Also Read