अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा : सरगना समेत पांच गिरफ्तार, 10 दो पहिया वाहन बरामद

UPT | अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते डीसीपी पश्चिम ओम वीर सिंह।

Nov 09, 2024 20:24

ठाकुरगंज थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों गिरफ्तार किया।

Lucknow News : ठाकुरगंज थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी के दस दो पहिया वाहन बरामद किए गए। पकड़े गए वाहन चोरों में गिरोह का सरगना भी शामिल है। ये वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देकर गाड़ियों को सस्ते दामों पर बेच देते थे। 

गुलालाघाट के पास दबोच गए वाहन चोर
डीसीपी पश्चिम ओम वीर सिंह ने शनिवार को बताया कि ठाकुरगंज पुलिस बन्धा रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोर गिरोह के सदस्य गुलालाघाट के पास हैं। पुलिस ने दबिश देकर कुलदीप गौतम उर्फ केडी, जितेन्द्र गौतम उर्फ जीतू, सत्यम यादव, सतीश मौर्या और जतिन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सख्ती की तो आरोपियों की निशादेही पर चोरी के दस दो पहिया वाहन बरामद किए गए। इनमें चार स्कूटी और छह मोटरसाइकिल हैं।



गाड़ी चोरी करने के बाद नम्बर प्लेट बदल देते
डीसीपी ने बताया कि कुलदीप, सत्यम और जितेन्द्र मिलकर गाड़ी चोरी करते थे। सतीश और जतिन चोरी की गाडियों को छुपाने और बेचने का काम करते थे। वाहन चोरी करने के बाद नम्बर प्लेट बदल देते थे ताकि चेकिंग के दौरान पकड़े न जाएं। गिरफ्तार किए गए इन शातिर वाहन चोरों में कुलदीप गिरोह का सरगना है। जतिन को छोड़कर सभी वाहन चोर बीकेटी इलाके के रहने वाले हैं। मूलत: सुलतानपुर निवासी जतिन मड़ियांव में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। 

बरामद दो पहिया वाहन
  • हीरो स्पलेण्डर (UP 41 AZ 2053)
  • अपाचे (UP 32 PT 8452)
  • टीवीएस राईडर-(UP 32 NS 6095)
  • केटीएम (UP 32 LY 1561)
  • सुपर स्पलेण्डर- (UP 30 AD 2439)
  • स्कूटी एक्टिवा- (UP 32 FX 6503)
  • बजाज पल्सर- (UP 32 MR 8240)
  • स्कूटी एक्टिवा- (UP-32 HE 6395)
  • स्कूटी एविटर- (UP 16 AL 1266)
  • स्कूटी- (UP 32 FM 7243)

Also Read