Fire In Lucknow : एलपीजी सिलेंडर से गैस भरते समय लगी आग, दो वैन जलकर राख

UPT | वैन में लगी आग बुझाते दमकल कर्मी

Jul 28, 2024 00:57

इटौंजा कस्बे में मारुति वैन में अवैध तरीके से एलपीजी सिलेंडर से गैस भरते समय अचानक आग लग गई। आग की जद में पास खड़ी एक अन्य वैन भी आ गई।

Lucknow News : राजधनी से सटे इटौंजा कस्बे में मारुति वैन में अवैध तरीके से एलपीजी सिलेंडर से गैस भरते समय अचानक आग लग गई। आग की जद में पास खड़ी एक अन्य वैन भी आ गई। इससे वहां पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया पर तब तक दोनों वैन पूरी तरह जल चुकी थी। वैन संतोष कुमार और अनिल कुमार की बताई जा रही हैं

मारूति वैन में भरी जा रही थी एलपीजी गैस
इटौंजा कस्बे में संतोष कुमार पुत्र जगन्नाथ की मारूति वैन में अवैध तरीके से एलपीजी गैस रिफलिंग हो रही थी। गैस भरते समय अचानक वैन में आग लग गई। पास खड़ी अनिल कुमार की वैन भी आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते दोनों वैन धूं धूं कर जलने लगीं। जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। लोगों ने आनन-फानन इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। गाड़ियों में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस जांच करने की बात कह रही है। राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। 

Also Read