अखिलेश यादव के आरोपों पर केशव मौर्य का पलटवार : बोले- मिल्कीपुर में फर्जी पीडीए हार रहा, 2047 तक सत्ता के आसपास भी नहीं आयेंगे

UPT | केशव मौर्य का अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार।

Jan 18, 2025 14:14

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर भारतीत जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच बयानबाजी तेज हो गई है।

Lucknow News : अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर भारतीत जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का अयोध्या में तैनात पुलिस अधिकारियों को लेकर सवाल उठाए जाने पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का फर्जी पीडीए मिल्कीपुर सीट हर रहा है। भाजपा की डबल इंजन सरकार वहां जीत रही है।

अखिलेश यादव को मानसिक और दृष्टि दोष
उप मुख्यमंत्री ने शनिवार को मीडिया के बातचीत में कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पिछड़ों, दलितों, गरीबों, मजदूरों, किसानों और महिलाओं की सेवा और उनके जीवन स्तर के ऊपर उठाने का काम किया है। अखिलेश यादव को पता है वह चुनाव हार रहे हैं। 2027 का सत्ताधीश बनने की ख्वाहिश पाले हुए हैं। वे 2047 तक सत्ता के आसपास आने वाले नहीं हैं। खीज मिटाने के लिए एडवांस में मतदान और रिजल्ट की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव का मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने और महाकुंभ में कमियों को दूर करने के आरोप को लेकर कहा कि मां गंगा हरिद्वार में है और प्रयागराज में भी। अखिलेश यादव को अगर कोई मानसिक और दृष्टि दोष है तो मैं गंगा मां से प्रार्थना करूंगा कि उनका यह दोष दूर कर दे।



अखिलेश यादव ने लगाए थे गंभीर आरोप
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अयोध्या में तैनात पुलिस अधिकारियों को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक आंकड़ा पोस्ट करते हुए कहा था कि अयोध्या में 19 पुलिस अधिकारियों में केवल तीन ही पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) वर्ग से हैं। यह कुल तैनात अधिकारियों का केवल 15 प्रतिशत है। चुनाव आयोग मिल्कीपुर में भाजपा सरकार के पक्षपाती अधिकारियों की नियुक्ति का संज्ञान ले और अपनी निष्पक्ष कार्यशैली की स्वस्थ परंपरा को सुनिश्चित करते हुए अपनी कड़ी निगरानी में चुनाव करवाए।

Also Read