शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग पर रोक लगाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का सख्त अभियान जारी है। गुरुवार को एलडीए की प्रवर्तन टीमों ने कई इलाकों में बड़ी कार्रवाई की। काकोरी, पारा, ठाकुरगंज और इंदिरा नगर समेत किसान पथ के पास चल रही अवैध प्लाटिंग और निर्माणों को ध्वस्त किया गया।