हरदोई में शराबियों के बीच टॉकीज और मयखाने के पास शराब के पैग में बेईमानी को लेकर फिल्मी अंदाज में मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें शराबी एक-दूसरे को फिल्मी स्टाइल में पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और एएसपी ने तुरंत जांच शुरू करने के आदेश दिए।