बिजली चोरी पर यूपी सरकार सख्त : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर भी कार्रवाई, जानें किस जोन में हुआ कितना नुकसान

UPT | Electricity Theft In UP

Dec 19, 2024 16:56

 उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई लगातार जारी है। इस अभियान के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी आ गए हैं...

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई लगातार जारी है। इस अभियान के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी आ गए हैं। बिजली विभाग की टीम ने भारी सुरक्षा बल के साथ उनके घर की जांच की, जहां बिजली चोरी के मामले सामने आए। इसके बाद उनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। संभल ही नहीं, पूरे यूपी में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की समस्या है। आंकड़ों के अनुसार, यूपी में पांच हजार करोड़ रुपये की बिजली चोरी होती है।

यूपी के कई हिस्सों में बिजली चोरी के मामले आए सामने
दरअसल, संभल में हाल में हुई हिंसा के बाद बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। जांच के दौरान कई जगहों पर बिजली चोरी के मामले सामने आए, जहां लोगों ने कटिया डालकर बिजली चोरी की थी। अब तक इस मामले में एक हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर में भी बिजली चोरी से जुड़ी अनियमितताएं सामने आई हैं, जिससे प्रदेश में बिजली चोरी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।



5 हजार करोड़ रुपये की बिजली चोरी होती है
पूरे उत्तर प्रदेश में हर साल लगभग एक लाख बीस हजार मिलियन यूनिट बिजली खरीदी जाती है। हालांकि, इस भारी खपत में से करीब 5 हजार करोड़ रुपये की बिजली चोरी हो जाती है। पश्चिमांचल, मध्यांचल और केस्को जैसे क्षेत्रों में भी यही स्थिति है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के सहारनपुर जोन में 24.62 प्रतिशत तक डिस्ट्रीब्यूशन लॉस देखा गया है, जबकि मुरादाबाद जोन में यह 18.43 प्रतिशत तक है। 

किस जोन में कितना नुकसान
दक्षिणांचल निगम लिमिटेड के बांदा जोन में भी डिस्ट्रीब्यूशन लॉस की स्थिति खराब है, यहां 24.22 प्रतिशत तक बिजली का नुकसान होता है। मध्यांचल निगम के देवीपाटन जोन में 21.76 प्रतिशत, पूर्वांचल निगम के आजमगढ़ जोन में 19.29 प्रतिशत और केस्को क्षेत्र में 12.09 प्रतिशत तक डिस्ट्रीब्यूशन लॉस की रिपोर्ट मिली है। इन आंकड़ों से यह साफ होता है कि यूपी में बिजली चोरी की समस्या काफी गंभीर है।

UPPCL चलाएगा अभियान
इस स्थिति से निपटने के लिए यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने एक बड़े अभियान की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने हाल ही में शक्ति भवन में सभी डिस्कॉम अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें बिजली चोरी के खिलाफ कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने बकायेदारों से एक-एक रुपये की वसूली करने का भी आदेश दिया है। यूपी में बिजली चोरी को रोकने के लिए यह महाभियान शुरू किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- संभल में सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई पर अखिलेश यादव का बयान : बोल- बीजेपी नेता भी बिजली चोरी कर रहे हैं, सीएम योगी जांच करें

Also Read