एथलीट सुधा सिंह के पति पर आरोप : नशे में कार से मारी टक्कर, महिला के पैर की हड्डियां टूटीं

UPT | जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देती घायल महिला

Dec 19, 2024 19:03

रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में खाटू श्याम मंदिर के पास एक महिला को कार द्वारा टक्कर मार दी गई। महिला मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रही थी...

Raebareli News : रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में खाटू श्याम मंदिर के पास एक महिला को कार द्वारा टक्कर मार दी गई। महिला मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रही थी, तभी एक अधेड़ उम्र के चालक ने नशे की हालत में उसे कार से टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की पैर की हड्डियां टूट गई और उसे गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने के बाद परिजनों ने घायल महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया।

पीड़ित महिला ने डीएम कार्यालय के बाहर दिया धरना
वहीं थाने में कोई कार्रवाई न होने पर महिला और उसके परिवार ने आज जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया। महिला का आरोप है कि कार चालक अमित सिंह, जो एक एथलीट गोल्ड मेडलिस्ट सुधा सिंह के पति हैं, वो नशे में धुत होकर कार चला रहे थे। महिला के अनुसार, टक्कर मारने के बाद आरोपी ने धमकी देते हुए अपना परिचय दिया और स्थिति को और बिगाड़ दिया।



थाने में भी दिया था प्रार्थना पत्र
जानकारी के अनुसार, महिला और उसके परिवार ने घटना के विरोध में थाना कोतवाली लालगंज में भी प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें आरोपी अमित सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी। हालांकि, पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, जिससे परेशान होकर महिला ने न्याय की उम्मीद में धरना देने का निर्णय लिया। वह अपने परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर बैठ गई और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि वे तब तक संघर्ष करेंगे, जब तक आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती।

ये भी पढ़ें- स्कूल प्रबंधक ने 11वीं की छात्रा के साथ की छेड़छाड़ : बार-बार बेहोश होने से अस्पताल में भर्ती, सहेली ने बताई पूरी बात

Also Read