हिजबुल आतंकी कमरुज्जमा को उम्र कैद : सिद्धिविनायक मंदिर पर हमले की रची थी साजिश, एनआईए कोर्ट ने सुनाई सजा

UPT | हिजबुल आतंकी कमरुज्जमा को उम्र कैद।

Dec 10, 2024 19:32

एनआईए स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य कमरुज्जमा उर्फ डॉक्टर हुरैरा को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कमरुज्जमा पर कानपुर के सिद्धिविनायक मंदिर पर हमले की साजिश रचने और भारत में आतंकी नेटवर्क तैयार करने का आरोप था।

Lucknow News : कानपुर में सिद्धिविनायक मंदिर पर हमले की साजिश रचने वाले हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमरुज्जमा को लखनऊ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया। कमरुज्जमा पर भारत में आतंकी नेटवर्क तैयार करने का भी आरोपी है।

2018 में हुआ था गिरफ्तार
कमरुज्जमा असम का निवासी है और 12 सितंबर 2018 को यूपी एटीएस ने उसे कानपुर से गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि वह शिवनगर इलाके में हिजबुल का बेस तैयार कर रहा था और युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल करने की कोशिश कर रहा था। कमरुज्जमा ने एके-47 के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए फरवरी 2018 में इसकी जांच एनआईए को सौंपी गई थी।



जम्मू-कश्मीर और असम से संबंध
जांच में खुलासा हुआ कि असम का रहने वाला कमरुज्जमा जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों से जुड़ा और संगठन के लिए रणनीति तैयार करने का काम करता था। कमरुज्जमा का एक साथी ओसामा बिन जावेद 28 सितंबर 2019 को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। इस घटना ने हिजबुल के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया था।

Also Read