मुंशीपुलिया फ्लाईओवर का जल्द होगा लोकार्पण : खुर्रमनगर को लेकर रूट डायवर्जन-इन रास्तों का करें इस्तेमाल

UPT | मुंशीपुलिया फ्लाईओवर।

Jul 13, 2024 01:02

मुंशीपुलिया फ्लाईओवर के निर्माण से पांच लाख की आबादी का रोजमर्रा का जीवन आसान होगा। जानकीपुरम अलीगंज, कुर्सी रोड, खुर्रमनगर, अयोध्या रोड सहित अन्य इलाकों के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। जाम से निजात मिलने से लेकर उनके समय की बचत होगी।

Short Highlights
  • मुंशीपुलिया फ्लाईओवर शुरू होने से पांच लाख की आबादी को मिलेगी राहत
  • बढ़ते फ्लाईओवर बदल रहे शहर की यातायात व्यवस्था की तस्वीर
Lucknow News : इंदिरानगर के मुंशीपुलिया से सेक्टर 25 चौराहे तक फोरलेन फ्लाईओवर का आम जनता ने खुद ही उद्घाटन कर दिया है। ये फ्लाईओवर करीब दो महीने पहले बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन, सर्विस रोड निर्माण सहित कुछ अन्य वजहों से इस पर आवागमन शुरू नहीं किया है। लोकार्पण के इंतजार में बैरिकेडिंग लगाकर यातायात को रोका गया है। लेकिन अब लोगों ने इसे हटाकर आवागमन शुरू कर दिया है। 

जाम से मिलेगी निजात, समय की होगी बचत
इस फ्लाईओवर के निर्माण से पांच लाख की आबादी का रोजमर्रा का जीवन आसान होगा। जानकीपुरम अलीगंज, कुर्सी रोड, खुर्रमनगर, अयोध्या रोड सहित अन्य इलाकों के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। जाम से निजात मिलने से लेकर उनके समय की बचत होगी। लोकार्पण के बाद यहां यातायात पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण करेंगे।  
2023 में शुरू हुआ था मुंशीपुलिया फ्लाईओवर का निर्माण
पॉलीटेक्निक चौराहे से रिंग रोड जोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी ने अप्रैल 2023 से मुंशीपुलिया फ्लाईओवर का निर्माण शुरू किया था। अब रिंग रोड की तरफ से आने वाले वाहन मुंशीपुलिया फ्लाईओवर पर चढ़कर सीधे अयोध्या रोड पर उतर सकेंगे, क्योंकि मुंशीपुलिया फ्लाईओवर को पॉलीटेक्निक फ्लाईओवर से जोड़ दिया गया है। वहीं कमता की तरफ से आने वाले वाहन पॉलीटेक्निक फ्लाईओवर से उतरेंगे। कुछ दूरी केे बाद मुंशीपुलिया फ्लाईओवर पर चढ़कर सीधे इंदिरानगर सेक्टर-16 पुलिस चौकी चौराहे पर उतरेंगे। 

खुर्रमनगर चौराहा से एलिवेटेड मार्ग पर काम होगा शुरू
इसके साथ ही अब नेशनल हाइवे रिंग रोड पर खुर्रमनगर चौराहा से कल्याण अपार्टमेंट तक पर चार लेन एलिवेटेड मार्ग पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस वजह से ईपीसी मोड पर रिटेनिंग वॉल, सर्विस लेन और जंक्शनों के सुधार काम के कारण शुक्रवार से खुर्रमनगर के पास ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस रूट पर 11 अगस्त तक रूट डायवर्ट रहेगा। ऐसे में लोगों को वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करना होगा।

खुर्रमनगर से गुजरने वाले इन रास्तों का करें प्रयोग
  • इंजीनियरिंग कालेज चौराहा या कुर्सी रोड से टेढ़ीपुलिया आने वाली रोडवेज बसें या सिटी बसें खुर्रमनगर की तरफ न जाकर मामा चौराहा से दाहिने मुड़कर आईटी चौराहा, सुभाष चौराहा, हजरतगंज चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
  • मुंशीपुलिया और सेक्टर-25 से आने वाले वाहन अभी तक खुर्रमनगर होते हुए टेढ़ीपुलिया की तरफ जातें हैं अब इन्हें खुर्रमनगर की तरफ सीधे न जाकर कल्याण अपार्टमेंट से बांये मुड़कर सर्वोदयनगर कट से दाहिने मुड़कर रहीमनगर चौराहा से विकासनगर मोड़ से बांये मुड़कर जाना होगा।
  • इंजीनियरिंग कालेज चौराहा या कुर्सी रोड से आने वाले वाहन खुर्रमनगर तक आकर दाहिने रहीमनगर चौराहा होकर जा सकेंगे। वहीं कुकरैल या पिकनिक स्पॉट की तरफ जाने वाले विकासनगर मोड़ से बांये मुड़कर खुर्रमनगर होकर जा सकेंगे।
  • इन्दिरा नहर की तरफ आने वाली रोडवेज बसें या सिटी बसें जिनको टेढ़ीपुलिया की तरफ जाना है, वह न्यू हाईकोर्ट मोड़ से बांये मुड़कर आईजीपी से दाहिने मुड़कर पिकप पुल तिराहा, डिगडिगा चौराहा, समतामूलक चौराहा, 1090 चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा से दाहिने हजरतगंज चौराहा से आईटी चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
  • समतामूलक या सर्वोदयनगर से आने वाले वाहन जिन्हे खुर्रमनगर या टेढ़ीपुलिया जाना है, वह कल्याण अपार्टमेंट न जाकर के रहीमनगर होते हुए विकासनगर मोड़ से बांये मुड़कर मामा चौराहा होते हुए जा सकेंगे।

Also Read