यूपी टी-20 लीग : डकवर्थ लुईस नियम से काशी रुद्रास ने गोरखपुर लायंस को 22 रनों से हराया

UPT | काशी रुद्रास ने जीता मैच।

Aug 27, 2024 23:52

गोरखपुर लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए हैं। काशी रुद्रास को 174 रन का टारगेट दिया था। ध्रुव जुरैल ने 34 बॉल पर 66 रन बनाए।

Lucknow News : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे यूपी टी-20 लीग के दूसरे संस्करण के तीसरे दिन मंगलवार को पहले मैच में काशी रुद्रास ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से गोरखपुर लायंस को 22 रनों से हरा दिया। 

गोरखपुर लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए हैं। काशी रुद्रास को 174 रन का टारगेट दिया था। ध्रुव जुरैल ने 34 बॉल पर 66 रन बनाए। ध्रुव ने 5 छक्के और 6 चौका लगाए। आर्यन जुयाल ने 35 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली। आर्यन ने 1 चौका और 5 छक्के लगाए। आर्यन और ध्रुव जुरैल के बीच 30 गेंद पर सबसे अधिक 63 रन की पार्टनरशिप हुई। अभिषेक और ध्रुव जुरैल ने पहली विकेट के लिए 46 रन की पार्टरनशिप की है। काशी रुद्रास ने 20 ओवर में सिर्फ दो एक्स्ट्रा रन दिए हैं। काशी रुद्रास की ओर से सुशील कुमार से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास ने तेज शुरुआत की। पहले विकेट के लिए कप्तान करन शर्मा (21 रन) और शिवा सिंह (नाबाद 49 रन) ने 4.1 ओवर में 56 रन जुटा लिए। बारिश ने जब खलल डाला तो उस समय काशी का स्कोर 9 ओवर में एक विकेट पर 88 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस नियम से मैच का फैसला हुआ जिसमें काशी रुद्रास ने 22 रनों से जीत दर्ज की।

Also Read