शिक्षक भर्ती घोटाला :  ओबीसी अभ्यर्थियों ने किया सीएम आवास का घेराव

UPT | प्रदर्शन  को रोकती पुलिस

Feb 14, 2024 18:48

राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में बीते 608 दिनों से 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। समय-समय पर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी ...

Lucknow News : राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में बीते 608 दिनों से 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। समय-समय पर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास और शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने भी पहुंचते हैं वहीं इसी क्रम में बुधवार को एक बार फिर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया और वापस इको गार्डन भेज दिया।

भर्ती में हुआ आरक्षण घटाला 
बताते चलें वर्ष 2018 में शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसका एग्जाम वर्ष 2019 में कराया गया वहीं रिजल्ट 2020 में आया, इसके बाद 6800 ओबीसी कैंडिडेट के द्वारा आरोप लगाया गया कि इस भर्ती में आरक्षण घोटाला हुआ है। जिसे लेकर कोर्ट ने भी जांच के आदेश दिए थे। जिसमें यह पाया गया कि इस शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर असमानताएं पाई गई। वहीं 6800 ओबीसी शिक्षक अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग देने की भी बात कही गई लेकिन अब तक उनकी जॉइनिंग नहीं हो पाई है जिसे लेकर वह लगातार 608 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं

प्रशासन से जॉइनिंग की मांग 
शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि शासन और प्रशासन उनकी बातों को नजरअंदाज कर रहा है। जब एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उन्हें ज्वाइनिंग देने की बात कही गई थी तो अब तक हमें जॉइनिंग क्यों नहीं मिल पाई है। बताते चलें लगातार शिक्षक अभ्यर्थी अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और शासन और प्रशासन से उनकी मांग है कि उन्हें जॉइनिंग दी जाए। फिलहाल लगातार समय बीतता जा रहा है अब ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आखिर कब 6800 शिक्षक अभ्यर्थियों को जॉइनिंग मिल पाती है।

Also Read