चौक में पानी के लिए लोग परेशान : दूषित पेयजल से बढ़ रही बीमारियां, पार्षद ने जलकल विभाग घेरने की दी चेतावनी

UPT | सरकारी सबमर्सिबल पंप पर दिन भर लंबी लाइनें लगी रहती हैं।

Nov 10, 2024 18:17

चौक क्षेत्र के जोन 6 में पीने के पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। क्षेत्र के निवासियों ने जलकल विभाग में कई बार शिकायत की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वार्ड 102 के एक हजार से अधिक लोग पानी की कमी का सामना कर रहे हैं।

Lucknow News : राजधानी के चौक क्षेत्र के जोन 6 में पीने के पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। क्षेत्र के निवासियों ने जलकल विभाग में कई बार शिकायत की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वार्ड 102 के एक हजार से अधिक लोग पानी की कमी का सामना कर रहे हैं। समस्या इस हद तक बढ़ गई है कि मोहल्ले के सरकारी सबमर्सिबल पंप पर दिन भर लंबी लाइनें लगी रहती हैं।

बीमार पड़ रहे लोग 
जोन 6 के निवासी रिजवान बताते हैं कि पानी की समस्या पिछले 6 महीने से बनी हुई है। त्योहारों के दौरान यह और बढ़ जाती है। पंप से पानी भरने के कारण अक्सर यहां विवाद होते हैं। इसके अलावा, पानी कभी-कभी आता है, लेकिन वह इतना गंदा और बदबूदार होता है कि उसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, जिससे लोग बीमार पड़ जाते हैं। कई घरों में बुजुर्ग और बीमार लोग हैं। जिनके लिए यह पानी और भी घातक है।



विभाग का करेंगे घेराव  
पार्षद इरफान ने बताया कि जलकल विभाग से मिनी ट्यूबवेल की मांग की थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उनका कहना है कि अगर जल्द ही पेयजल की ​किल्लत दूर नहीं हुई तो क्षेत्र के लोगों के साथ जलकल विभाग का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा लखनऊ को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं की कमी लोगों को परेशान कर रही है।

Also Read