Lucknow News : पुलिस की एक ही शख्स से आठ महीने में तीन बार मुठभेड़, हर बार साथी फरार, पूर्व आईपीएस ने डीजीपी से की जांच की मांग

UPT | Amitabh Thakur

Jan 17, 2025 15:03

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा कि तीनों मुठभेड़ों की कहानी लगभग समान है। हर बार, राजीव श्रीवास्तव के पीछे बैठा व्यक्ति फरार हो गया और पुलिस उसे दोबारा पकड़ने में असफल रही। यह पैटर्न संदेह पैदा करता है और इन घटनाओं में फर्जी मुठभेड़ की आशंका है।

Lucknow News : यूपी पुलिस की मुठभेड़ को लेकर विपक्षी दल अक्सर सवाल उठाते आए हैं। इन्हें लेकर खाकी सवालों के घेरे में रही है। अब पूर्व आईपीएस अधिकारी ने पुलिस मुठभेड़ों पर संदेह करते हुए डीजीपी से शिकायत करते हुए मांग की है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ निवासी राजीव श्रीवास्तव की पिछले 8 महीनों में तीन बार हुई कथित पुलिस मुठभेड़ों पर सवाल उठाए हैं। अमिताभ ठाकुर ने इन मुठभेड़ों को फर्जी बताते हुए पुलिस महानिदेशक से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

तीन मुठभेड़ों में एक ही व्यक्ति शामिल
अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि फैजुल्लागंज निवासी राजीव श्रीवास्तव पुत्र रमेश चंद्र श्रीवास्तव के खिलाफ तीन बार पुलिस मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इनमें पहली मुठभेड़ 6 जून 2024 को वजीरगंज थाना क्षेत्र में हुई, जहां राजीव के बाएं पांव में गोली लगी थी। इसके बाद 25 अक्टूबर 2024 को महानगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार किया, हालांकि इस बार गोली नहीं लगी। हाल ही में, 15 जनवरी 2025 को अलीगंज पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में राजीव के दाहिने पांव में गोली लगी और उसे गिरफ्तार किया गया।



हर बार एक जैसी कहानी से पैदा हो रहा संदेह
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा कि तीनों मुठभेड़ों की कहानी लगभग समान है। हर बार, राजीव श्रीवास्तव के पीछे बैठा व्यक्ति फरार हो गया और पुलिस उसे दोबारा पकड़ने में असफल रही। यह पैटर्न संदेह पैदा करता है और इन घटनाओं में फर्जी मुठभेड़ की आशंका है। अमिताभ ठाकुर ने दावा किया है कि इन तीनों मुठभेड़ों में फर्जी कहानी बनाए जाने की प्रबल संभावना है। उन्होंने डीजीपी से इन मुठभेड़ों की गहन जांच कराने और दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि कानून का दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

सिस्टम की पारदर्शिता पर उठते रहे हैं सवाल
प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कांग्रेस व अन्य दलों के नेता कई बार आरोप लगा चुके हैं। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी से लेकर मौतों पर कई सवाल उठाए गए हैं। यहां तक की एसटीएफ के अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। मुठभेड़ में मारे गए लोगों के परिजनों की ओर से भी पूर्व में कई आरोप लगाए गए हैं। इस तरह की शिकायतों के जरिए पुलिस की विश्वसनीयता पर कई बार सवाल खड़े किए गए हैं। विपक्षी दलों का आरोप रहा है कि यदि पुलिस अपनी मुठभेड़ों को निष्पक्ष नहीं रख सकती, तो यह न केवल आम जनता के विश्वास को तोड़ता है, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया पर भी गहरा प्रभाव डालता है।

Also Read