Lucknow News :  वेतन वृद्धि की मांग को लेकर शिक्षकों का कर्मचारी प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन, 19 सालों से सुनवाई नहीं होने का आरोप

UPT | शिक्षकों ने हजरतगंज स्थित कर्मचारी प्रेरणा स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया।

Nov 09, 2024 17:25

उत्तर प्रदेश विशेष शिक्षक संगठन के अध्यक्ष अनुज कुमार शुक्ला ने कहा कि वे लंबे समय से अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

Lucknow News : राजधानी में शनिवार को विशेष शिक्षकों ने हजरतगंज स्थित कर्मचारी प्रेरणा स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। ये शिक्षक अपनी मांगों को लेकर एकत्रित हुए। उत्तर प्रदेश विशेष शिक्षक संगठन के अध्यक्ष अनुज कुमार शुक्ला ने कहा कि वे लंबे समय से अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

शिक्षकों की मांगों की अनदेखी कर रही सरकार  
अनुज शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश में करीब 2500 विशेष शिक्षक कार्यरत हैं, जिनकी भर्ती वर्ष 2005 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत की गई थी। दिव्यांग बच्चों को पढ़ाना चुनौतीपूर्ण कार्य है, और ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। अनुज ने आरोप लगाया कि पिछले 19 वर्षों से सरकार इन शिक्षकों की मांगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने ने बताया कि आज पूरे प्रदेश से विशेष शिक्षक एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। 



सीएम को भेजा ज्ञापन पत्र  
विशेष शिक्षक संगठन के अध्यक्ष ने कहा की मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में उनकी प्रमुख मांगें शामिल हैं,जैसे कि सभी शिक्षकों को नियमित किया जाए और उन्हें पूर्ण वेतन व सरकारी लाभ दिए जाएं, उनकी तैनाती गृह जनपद या नजदीकी जनपद में की जाए, शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष तक बढ़ाई जाए, और उन्हें चिकित्सकीय अवकाश व यात्रा भत्ता दिया जाए। साथ ही, डिजिटल इंडिया के तहत शिक्षकों को स्मार्ट फोन या टैबलेट प्रदान करने और उसका रिचार्ज सरकार द्वारा करने की मांग भी की गई है।

Also Read