Ranji Trophy : अब डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में होगा यूपी-हरियाणा का मुकाबला, नौ साल का इंतजार हुआ खत्म

UPT | Dr. Akhilesh Das Gupta Stadium Lucknow

Sep 24, 2024 09:54

रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की टीम अपने अभियान की शुरुआत बंगाल के खिलाफ करेगी। यह मैच 11 से 14 अक्टूबर तक इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद यूपी टीम का अगला मुकाबला हरियाणा के खिलाफ डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में आयोजित होगा, जो 18 से 21 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।


Lucknow News :  नौ साल के लंबे इंतजार के बाद, लखनऊ के डॉ. अखिलेश दास क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर से रणजी ट्रॉफी का मुकाबला होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के तहत उत्तर प्रदेश और हरियाणा की टीमें 18 से 21 अक्टूबर के बीच इस मैदान पर आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले का आयोजन पहले अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होना था, लेकिन सीनियर वीमेंस टी-20 टूर्नामेंट की तिथियां टकराने के कारण इसे डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया।

रणजी ट्रॉफी में यूपी की शुरुआत बंगाल के खिलाफ
रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की टीम अपने अभियान की शुरुआत बंगाल के खिलाफ करेगी। यह मैच 11 से 14 अक्टूबर तक इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद यूपी टीम का अगला मुकाबला हरियाणा के खिलाफ डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में आयोजित होगा, जो 18 से 21 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।



स्टेडियम में तैयारियों का दौर शुरू
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) ने रणजी मुकाबले के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्टेडियम की पिच और आउटफील्ड को ए डिवीजन लीग के लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि रणजी मैच से पहले इनकी गुणवत्ता का आकलन किया जा सके और कोई भी खामी पहले से दूर की जा सके। स्टेडियम में करीब 20,000 दर्शक बैठ सकते हैं, जिससे इस मुकाबले में बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है।

स्टेडियम में पहले हुए रणजी मुकाबले
डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले जा चुके हैं। दिसंबर 2007 में यहां पहला रणजी मैच उत्तर प्रदेश और बड़ौदा के बीच हुआ था। इसके बाद यहां कई मुकाबले हुए, जिनमें यूपी ने दिल्ली, ओडिशा, मुंबई, रेलवे और बड़ौदा जैसी टीमों का सामना किया। आखिरी बार इस स्टेडियम में जनवरी 2015 में उत्तर प्रदेश और बड़ौदा के बीच रणजी मुकाबला खेला गया था।

लंबे इंतजार के बाद वापसी
रणजी ट्रॉफी का मुकाबला नौ साल बाद इस स्टेडियम में वापसी कर रहा है। लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन और बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष विराज सागर दास ने इसे गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि यह मुकाबला सफलतापूर्वक आयोजित हो, ताकि भविष्य में इस मैदान पर और भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट मुकाबले हो सकें। रणजी मुकाबलों की वापसी से लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है और इस आयोजन से शहर में खेल को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
 

Also Read