हरदोई में शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं का हंगामा : बोलीं- आबादी क्षेत्र से हटाओ, सेल्समैन बैरंग लौटा

UPT | देसी शराब की दुकान के बाहर महिलाओं का हंगामा

Sep 24, 2024 15:55

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पिहानी कस्बे में मोहल्ला कोटकलां में स्थानांतरण के बावजूद खुल रही देशी शराब की दुकान पर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। दुकान खोलने पहुंचे सेल्समैन को विरोध के कारण बैरंग लौटना पड़ा। आबादी क्षेत्र बड़ा चौराहा पर स्थित शराब के ठेके के कारण महिलाओं व छात्राओं को गुजरना मुश्किल होता था....

Short Highlights
  • मोहल्ला कोटकलां में स्थानांतरण के बावजूद खुल रही देशी शराब की दुकान
  • दुकान खोलने पहुंचे सेल्समैन को विरोध के कारण बैरंग लौटना पड़ा
  • शराब के ठेके के कारण महिलाओं व छात्राओं को गुजरना मुश्किल
  • कस्बे के अंदर थोड़ी-थोड़ी दूर पर चारों तरफ धर्मस्थल और स्कूल
  • पिहानी कस्बे के मोहल्ला कोटकला का मामला
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पिहानी कस्बे में मोहल्ला कोटकलां में स्थानांतरण के बावजूद खुल रही देशी शराब की दुकान पर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। दुकान खोलने पहुंचे सेल्समैन को विरोध के कारण बैरंग लौटना पड़ा। 

दुकान पर आने वाले शराबियों से हो रही दिक्कत 
आबादी क्षेत्र बड़ा चौराहा पर स्थित शराब के ठेके के कारण महिलाओं व छात्राओं को गुजरना मुश्किल होता था। इस समस्या के समाधान के लिए, दुकान के मालिक शुभम ने आबकारी कार्यालय में एक नई जगह पर दुकान स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया था।आबकारी निरीक्षक ने नए स्थान का निरीक्षण किया और दुकान मालिक को तीन दिन के भीतर दुकान को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था। हालांकि, स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन निर्देशों के बावजूद दुकान अपने मूल स्थान पर ही संचालित हो रही थी। इस कारण से मोहल्ले के लोग, विशेष रूप से महिलाएं, काफी परेशान थीं।

दुकान आबादी से बाहर करने की मांग 
दुकान को आबादी क्षेत्र से बाहर स्थानांतरित किया जाए। मंगलवार को मोहल्ले की महिलाएं रानी, कलावती, रामदेवी, लक्ष्मी, सलोनी, मंजू, रामबेटी, सोनी, नीरा, प्रीती व रामरती दुकान के सामने जमा हो गईं और दुकान खोलने पहुंचे सेल्समैन से स्थानांतरण के बावजूद दुकान खोलने का विरोध किया। इस पर सेल्समैन बैरंग लौट गया। महिलाओं की मांग है कि दुकान को आबादी क्षेत्र से बाहर स्थानांतरित किया जाए।

महज पचास मीटर दूरी पर कर दिया स्थानांतरण
जांच अधिकारी आबकारी निरीक्षक ने दुकान को महज पचास मीटर दूरी पर स्थानांतरित कर के निस्तारण की खानापुरी कर दी। स्थानीय लोगों विशद मिश्रा, रुपेश, कौसर व विशाल आदि का कहना है कि बड़े चौरहे पर दुकान आने से और ज्यादा समस्या होगी। थोड़ी-थोड़ी दूर पर चारों तरफ धर्मस्थल और स्कूल हैं। इससे पहले यही दुकान सल्लिया रोड पर एक धर्मस्थल के निकट स्थानांतरित कर दी गई थी, जो विरोध के कारण वहां नहीं खुल सकी।

Also Read