स्वॉट टीम ने करीब 70 किलो अफीम और गांजे की खेप इनोवा कार से बरामद की थी। इस गुडवर्क में स्वॉट टीम ने कमलापुर थाने की पुलिस को शामिल नहीं किया। टीम कई घंटों तक कार लेकर टहलती रही। यह बात कार मालिक को पता चली तो उसने जीपीएस से कार के इंजन को बंद कर दिया।