Lucknow News :  ब्रदर्स कैफे में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां

UPT | ब्रदर्स कैफे में लगी भीषण आग।

Dec 10, 2024 23:15

यूपी की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके में मंगलवार रात ब्रदर्स कैफे में आग लग गई। कैफे से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच...

Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके में मंगलवार रात ब्रदर्स कैफे में आग लग गई। कैफे से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची तीन दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। फिलहाल कोई जनहानि नहीं है। कैसरबाग में लीला सिनेमा के बगल में ब्रदर्स कैफे है।



मंगलवार रात करीब 9.30 बजे अचानक आग लग गई। सूचना पर चौकी इंचार्ज शैलेश व दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची। इसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया। 35 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। चीफ फायर ऑफिसर ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।

ये भी पढ़ें : कॉमेडियन की किडनैपिंग फर्जी : सुनील पाल के ऑडियो लीक से बड़ा खुलासा, ऐसे खुल गई पोल

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
कैसरबाग में लीला सिनेमा के बगल की बिल्डिंग में थर्ड फ्लोर पर ब्रदर्स कैफे है। रात करीब 9.30 बजे अचानक आग लग गई। अंदर मौजूद लोगों में हड़कंप मचा गया। लोगो इधर-उधर भागने लगे। कैफे के दूसरे गेट से लोगों को बाहर निकाला गया। चीफ फायर ऑफिसर ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।

5 लोग अंदर फंसे थे
CFO ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तो उस समय 5 लोग अंदर फंसे थे। शीशे का दरवाजा तोड़कर सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। कैफे तक जाने का रास्ता काफी संकरा था, इससे फायर ब्रिगेड को गाड़ी ले जाने में दिक्कत हुई।

Also Read