परिषद ने बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 फरवरी के पहले सप्ताह में आयोजित कराये जाने पर सहमति व्यक्त की और सभी आवश्यक कार्रवाई तत्परता से किये जाने के निर्देश दिए। इस बैठक में प्रदेश में संचालित मदरसा मिनी आईटीआई योजना में वर्तमान के परिप्रेक्ष्य में सुधार किये जाने के लिए समिति का गठन करते हुए प्राप्त सुझाव के आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए सहमति व्यक्त की गई।