पुरवा के भाजपा विधायक अनिल सिंह ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान को लिखे पत्र में कहा है कि बिरेन्द्र यादव, ओम प्रकाश और वीरेन्द्र कुमार यादव वर्ष 2003 से ही व्यवस्थापन (सहायक अभियंता) वर्ग और बजट, कोष के वर्गों में तैनात है। इन लोगों का 21 सालों से एक ही पटल पर काम करना योगी आदित्यनाथ सरकार की जीरो टालरेंस नीति का उल्लंघन है।