यूपी टी-20 लीग : गोरखपुर लायंस ने नोएडा किंग्स को दी करारी मात, 91 रनों से दर्ज की बड़ी जीत

UPT | आर्यन जुयाल ने शानदार शतकीय पारी खेली।

Aug 26, 2024 19:16

टॉस नोएडा किंग्स ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गोरखपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया। आर्यन जुयाल ने 54 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 104 रनों की पारी खेली।

Lucknow News : लखनऊ के इकाना स्टेडिम में खेले जा रहे यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के दूसरे चरण के दूसरे मैच में सोमवार को गोरखपुर लायंस ने बड़ी जीत दर्ज की है। गोरखपुर ने नोएडा किंग्स को 91 रनों से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है। गोरखपुर की ओर से आर्यन जुयाल ने इस सीजन का पहला शतक लगाया है। आर्यन ने 54 गेंद पर 104 रन बनाए हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

टॉस नोएडा किंग्स ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गोरखपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया। आर्यन जुयाल ने 54 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 104 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान ध्रुव जुरैल ने 46 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली। 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स की टीम 16.5 ओवर में 127 रन ही बना सकी। नोएडा के मोहम्मद शरीम ने सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली। गोरखपुर की ओर से शिवम शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जबकि अंकित राजपूत, सौरभ कुमार और विजय यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए। 

Also Read