UPSSSC VDO Result : ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, देखें कटऑफ

UPT | UPSSSC VDO Result

Sep 13, 2024 18:28

ग्राम विकास अधिकारी (VDO), ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती के लिए लगभग 14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वर्ष 2018 में जारी विज्ञापन के तहत ग्राम पंचायत अधिकारी के 1557, ग्राम विकास अधिकारी के 362 और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO), ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

पदवार चयनित अभ्यर्थियों की संख्या
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1953 पदों पर भर्ती की जानी थी, जिनमें से 1950 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसमें ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527 रिक्त पदों पर 1526 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। ग्राम विकास अधिकारी के 362 पदों के लिए 360 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जबकि समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 रिक्त पदों के लिए सभी 64 पद भर दिए गए हैं। हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार, ओबीसी वर्ग के लिए एक पद ग्राम पंचायत अधिकारी के लिए खाली रखा गया है।

भर्ती प्रक्रिया का विवरण
इस भर्ती के लिए लगभग 14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वर्ष 2018 में जारी विज्ञापन के तहत ग्राम पंचायत अधिकारी के 1557, ग्राम विकास अधिकारी के 362 और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। पहली बार यह परीक्षा दिसंबर 2018 में आयोजित की गई थी और अगस्त 2019 में परिणाम घोषित किया गया था, लेकिन परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद इसमें धांधली की शिकायतें आईं, जिसके चलते राज्य सरकार ने मार्च 2020 में एसआईटी का गठन किया। एसआईटी की जांच के बाद, परीक्षा के परिणाम को निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद जून 2023 में इस परीक्षा का पुन: आयोजन किया गया।

आयोग ने इस परीक्षा को लेकर कटऑफ किया जारी

ग्राम पंचायत अधिकारी
सामान्य वर्ग (UR): अंतिम चयनित अभ्यर्थी का स्कोर 214.4130, अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि - 31 मार्च 1991
अनुसूचित जाति (SC): अंतिम चयनित अभ्यर्थी का स्कोर 188.6300, अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि - 15 अगस्त 1999
अनुसूचित जनजाति (ST): अंतिम चयनित अभ्यर्थी का स्कोर 161.7600, अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि - 12 मई 1996
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): अंतिम चयनित अभ्यर्थी का स्कोर 209.2990, अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि - 1 जनवरी 1995

ग्राम विकास अधिकारी
सामान्य वर्ग (UR): अंतिम चयनित अभ्यर्थी का स्कोर 213.3390, अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि - 25 सितंबर 1984
अनुसूचित जाति (SC): अंतिम चयनित अभ्यर्थी का स्कोर 187.5560, अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि - 2 मार्च 1999
अनुसूचित जनजाति (ST): अंतिम चयनित अभ्यर्थी का स्कोर 160.7600, अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि - 10 जनवरी 1996
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): अंतिम चयनित अभ्यर्थी का स्कोर 209.0420, अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि - 11 मई 1998

समाज कल्याण पर्यवेक्षक
सामान्य वर्ग (UR): अंतिम चयनित अभ्यर्थी का स्कोर 219.7850, अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि - 20 जनवरी 1994
अनुसूचित जाति (SC): अंतिम चयनित अभ्यर्थी का स्कोर 188.4120, अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि - 6 मार्च 1994
अनुसूचित जनजाति (ST): इस वर्ग में कोई पद नहीं था।
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): अंतिम चयनित अभ्यर्थी का स्कोर 210.1820, अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि - 1 जनवरी 1998

Also Read