Baghpat News : डीएम बागपत बोले-अपने खरीद का पक्का बिल लें, यह आपका अधिकार

UPT | उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक करते जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह।

Dec 28, 2024 22:49

जिलाधिकारी ने डीसी जीएसटी को निर्देशित किया कि समस्त दुकानों पर स्टीकर लगवाए जाएं ग्राहक सामान लेने के बाद बिल अवश्य प्राप्त करें जिससे कि सामान को क्रय विक्रय करने में एक पारदर्शिता आएगी

Short Highlights
  • डीएम ने उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक में दिए निर्देश
  • नए निवेशकों को आकर्षित करने पर डीएम ने दिया जोर 
  • निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध समाधान 
Baghpat News : आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में संबंधित अधिकारियों और उद्यमियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उद्यमियों के लंबित कार्यों को शीघ्र निपटाने और निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

टंकी निर्माण कार्य को तेज़ी से पूर्ण करने के निर्देश
उन्होंने कहा कि उद्यमियों के लिए सुविधाजनक वातावरण तैयार करना प्रशासन की प्राथमिकता है। यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में टंकी निर्माण कार्य को तेज़ी से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस कार्य को शीघ्र गति प्रदान की जाए। बैठक में उद्यमियों ने अपनी समस्याएं और सुझाव प्रस्तुत किए, जिन पर जिलाधिकारी ने तत्परता से विचार करने और समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्यमियों के साथ समन्वय स्थापित कर उनके सभी मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित किया जाना चाहिए ताकि नए निवेशकों को आकर्षित किया जा सके और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा दिया जा सके।

यह भी पढ़ें : एकमुश्त समाधान योजना (OTS) : पहला चरण समाप्त होने में 4 दिन शेष, अब तक दो लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता करा चुके पंजीकरण

ग्राहक सामान लेने के बाद बिल अवश्य प्राप्त करें
जिलाधिकारी ने डीसी जीएसटी को निर्देशित किया कि समस्त दुकानों पर स्टीकर लगवाए जाएं ग्राहक सामान लेने के बाद बिल अवश्य प्राप्त करें जिससे कि सामान को क्रय विक्रय करने में एक पारदर्शिता आएगी और ग्राहक के अंदर किसी तरीके का संकोच भी नहीं होगाअपने खरीद का पक्का बिल लें, यह आपका अधिकार है। इससे कीमत पर कोई असर नहीं पड़ता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, जीएमडीआईसी अर्चना तिवारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार सहित आदि उपस्थित रहे।

Also Read