Ghaziabad News : गाजियाबाद में वीडियो वायरल की धमकी से परेशान विवाहिता ने तेजाब पिया

UPT | विवाहिता को युवक वीडियो वायरल की धमकी दे रहा था

Dec 28, 2024 22:10

मानसिक रूप से तनाव में आकर विवाहिता ने तेजाब पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पीड़िता के पति ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। लेकिन उसकी हालत गंभीर है।

Short Highlights
  • खोड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली है महिला
  • इंस्टाग्राम पर 13 साल पुरानी वीडियो वायरल की धमकी दी
  • पति ने खोड़ा थाने में दी आरोपी के खिलाफ तहरीर
Ghaziabad News : गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के खोड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता को युवक वीडियो वायरल की धमकी दे रहा था। इससे परेशान विवाहिता ने तेजाब पीकर जान देने की कोशिश की। विवाहिता का इंस्टाग्राम पर उसकी 13 साल पुरानी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था।

मानसिक रूप से तनाव में आकर
मानसिक रूप से तनाव में आकर विवाहिता ने तेजाब पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पीड़िता के पति ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। लेकिन उसकी हालत गंभीर है। पति ने खोड़ा थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की छानबीन कर शुरू कर दी है।

शादी को नौ साल और दो बच्चे भी 
विवाहिता के पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी शादी को नौ साल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। बताया कि वीडियो 13 साल पुरानी है। युवक द्वारा वीडियो वायरल की धमकी से परेशान होकर उनकी पत्नी ने 18 दिसंबर की सुबह करीब 7ः15 बजे तेजाब पी लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

पूरी बारीकी से मामले की जांच की जा रही
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी बारीकी से मामले की जांच की जा रही है। विशेष टीम को जांच के लिए लगाया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read