Indian Railway News : मेरठ-लखनऊ वंदेभारत, राज्यरानी और नौचंदी एक्सप्रेस समेत 26 ट्रेनें रद्द

UPT | 26 ट्रेनें रद्द की गई।

Dec 28, 2024 22:01

बता दें मेरठ से लखनऊ के वर्तमान में तीन ट्रेने संचालित हो रही हैं। जिनमें नौचंदी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस और कुछ माह पहले रेलवे द्वारा संचालित की गई मेरठ-लखनऊ वंदेभारत है।

Short Highlights
  • एक जनवरी से अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी ट्रेनें
  • नौचंदी एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों का रूट में किया बदलाव
  • रेलवे ने कोहरे के कारण पहले से रद्द की हैं 30 ट्रेनें
Indian Railway News : उत्तरी रेलवे ने मेरठ-लखनऊ वंदेभारत, राज्यरानी और नौचंदी एक्सप्रेस समेत 26 ट्रेनों को रद्द किया है। ट्रेनों के रद्द होने से मेरठ से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

मेरठ से लखनऊ के वर्तमान में तीन ट्रेने संचालित हो रही हैं
बता दें मेरठ से लखनऊ के वर्तमान में तीन ट्रेने संचालित हो रही हैं। जिनमें नौचंदी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस और कुछ माह पहले रेलवे द्वारा संचालित की गई मेरठ-लखनऊ वंदेभारत है। उत्तरी रेलवे ने बालामऊ स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के कारण मेरठ से लखनऊ तक जाने वाली इन तीन ट्रेनों के अलावा 26 अन्य ट्रेनों को रद्द किया है।

यह भी पढ़ें : Meerut Power Cut News : मेरठ में बिजली कटौती से हाहाकार, सात घंटे से अंधेरे में डूबे पॉश इलाके

रेलवे ने कोहरे के कारण पहले से 30 ट्रेनें रद्द की
रेलवे ने कोहरे के कारण पहले से 30 ट्रेनें रद्द की हुई हैं। वर्तमान में मेरठ से लखनऊ के लिए संचालित होने वाली ये ट्रेंने एक जनवरी से 19 फरवरी तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। इनके अलावा नौचंदी एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों का रूट बदला है। इन ट्रेनों के निरस्त, रूट डायवर्जन व अल्प दूरी के लिए चलने से रेल यात्रियों का सफर प्रभावित होगा। 

नौचंदी एक्सप्रेस 14 से 18 फरवरी तक लखनऊ-कानपुर-खुर्जा-हापुड़ रेल मार्ग होकर चलेगी
मेरठ से चलने वाली रद्द ट्रेनों में नौचंदी एक्सप्रेस 14 से 18 फरवरी तक लखनऊ-कानपुर-खुर्जा-हापुड़ रेल मार्ग होकर चलेगी। इसके अलावा 22453-54 राज्यरानी एक्सप्रेस 14 से 19 फरवरी तक रद्द रहेगी। हापुड से होकर चलने वाली 15127-28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 15 से 18 फरवरी तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा 22489-90 मेरठ-लखनऊ वंदेभारत 7 से 19 फरवरी तक रद्द की गई है। 

Also Read