बदलता उत्तर प्रदेश : यूपी की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप मेरठ में, हाईवे से होगी कनेक्टिविटी

UPT | डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर पर एफओबी का निर्माण कार्य।

Dec 28, 2024 22:56

इंटीग्रेटेड टाउनशिप में बस टर्मिनल बनने से बस से कहीं भी आया जा सकेगा। इंटीग्रेटेड टाउनशिप में आबादी के साथ औद्योगिक गतिविधियों का संचालन होगा।  

Short Highlights
  • मेरठ को मिलेगी यूपी के पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप की सौगात
  • फ्रेट कॉरिडोर, आरआरटीएस स्टेशन, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के नजदीक
  • इंटीग्रेटेड टाउनशिप से एनसीआर के शहरों में पहुंचाना होगा आसान
Meerut News : उत्तर प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप मेरठ में बनेगी। मेरठ में बनने वाली पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप न केवल शहर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए किसी सौगात से कम नहीं होगी। इंटीग्रेटेड टाउनशिप हाईवे के अलाावा ग्रामीण इलाकों में फीडर मार्ग से कनेक्टि होगी। इंटीग्रेटेड टाउनशिप मेरठ शहर के एक छोर पर होगी। इस इंटीग्रेटेड टाउनशिप से एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद पहुंचना आसान होगा। मेरठ की इस इंटीग्रेटेड टाउनशिप में आबादी बसाने के साथ रोजगार के लिए उद्योग विकसित किए जाएंगे। इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए 54 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा चुकी है।

इंटीग्रेटेड टाउनशिप में स्पेशल डवलपमेंट एरिया
मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) पहले फेज के तहत 142 हेक्टेयर में इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित करेगा। इसके साथ इंटीग्रेटेड टाउनशिप में स्पेशल डवलपमेंट एरिया (एसडीए) भी प्रस्तावित है। एनसीआरटीसी ने यहां मिश्रित भू उपयोग रखा गया है। जहां आवास के साथ औद्योगिक गतिविधियां भी संचालित की जाएगीं। इंटीग्रेटेड टाउनशिप में रहने वाले लोगों को मेरठ साउथ स्टेशन पर रैपिड और मेट्रो दोनों ही ट्रेनों की सुविधा मिलेगी। नमो भारत ट्रेन लगातार चल रही है। एनसीआरटीसी के स्टेशनों से ट्रेन बदलकर आसानी से सफर किया जा सकेगा। इसके अलावा इंटीग्रेटेड टाउनशिप में बस टर्मिनल भी बनाया जाएगा। बस टर्मिनल बनाने का काम दो महीने के भीतर शुरू करने की संभावना है।

आसपास के जिलों से आवागमन आसान होगा
इंटीग्रेटेड टाउनशिप से मेरठ शहर के साथ आसपास के जिलों से आवागमन आसान होगा। इंटीग्रेटेड टाउनशिप के समीप डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर, आरआरटीएस स्टेशन और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे होगा। मेरठ में बनने वाली इंटीग्रेटेड टाउनशिप मेरठ सिटी स्टेशन से दस और परतापुर से चार किमी की दूरी पर होगी। जून 2025 तक मोदीपुरम से पूरे मेरठ में रैपिड शुरू होने का लक्ष्य है। इंटीग्रेटेड टाउनशिप मेरठ के ग्रामीण फीडर मार्ग से परतापुर, गगोल सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ेगी।

यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : जीडीए की संपत्ति नीलामी प्रक्रिया में घर बैठे ले सकेंगे भाग

इंटीग्रेटेड टाउनशिप की कनेक्टिविटी शहर के हर ओर
मेरठ में बनने वाली प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप की कनेक्टिविटी शहर के हर ओर से होगी। मेडा के मुख्य नगर नियोजक विजय कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ में बनने वाली इंटीग्रेटेड टाउनशिप की कनेक्टिविटी रैपिड-मेट्रो के अलावा बस से भी होगी। इंटीग्रेटेड टाउनशिप में बस टर्मिनल बनने से बस से कहीं भी आया जा सकेगा। इंटीग्रेटेड टाउनशिप में आबादी के साथ औद्योगिक गतिविधियों का संचालन होगा।  

Also Read