Meerut News : मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का आयुक्त और डीआईजी ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश

UPT | निरीक्षण करने के दौरान आयुक्त सेल्वा कुमारी जे और डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी।

Dec 28, 2024 22:47

आयुक्त सेल्वा कुमारी जे और डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी ने सलावा में निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मेरठ डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डॉक्टर विपिन तांडा सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Short Highlights
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी कर सकते हैं स्थलीय निरीक्षण
  • खेल विवि के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
  • अधिकारियों ने लिया खेल विवि में सुरक्षा का जायजा
Meerut News : आज आयुक्त सेल्वा कुमारी जे और डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी ने सलावा में निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मेरठ डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डॉक्टर विपिन तांडा सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को समय से पूरा कराया जाए
आयुक्त सेल्वा कुमारी जे ने खेल विश्वविद्यालय की स्थलीय प्रगति का जायजा लेते हुए निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को समय से पूरा कराया जाए। मेरठ डीआईजी कलानिधि नैथानी ने निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय, सलावा में सुरक्षा के दृष्टिगत निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने सर्व-संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

यह भी पढ़ें : Indian Railway News : मेरठ-लखनऊ वंदेभारत, राज्यरानी और नौचंदी एक्सप्रेस समेत 26 ट्रेनें रद्द

सलावा में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य

मेरठ के सलावा में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे के मद्देनजर आज शनिवार को मेरठ के अलाधिकारी मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय पहुंचे।

अधिकारियों ने यहां पर चल रहे निर्माण कार्य को देखा
मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय पहुंचे अधिकारियों ने यहां पर चल रहे निर्माण कार्य को देखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा और एसएसपी डॉक्टर विपिन तांडा ने खेल विवि के निर्माणाधीन कार्यस्थल का मुआयना किया। 

यह भी पढ़ें : Meerut Power Cut News : मेरठ में बिजली कटौती से हाहाकार, सात घंटे से अंधेरे में डूबे पॉश इलाके

30 दिसंबर को मेरठ सीएम योगी का संभावित कार्यक्रम
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहले मेरठ महोत्सव का उद्धाटन करने आना था। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते योगी आदित्यनाथ मेरठ महोत्सव में नहीं पहुंच पाए। लेकिन अब चर्चा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ में 30 दिसंबर को आ सकते हैं।

हिंडन एयरबेस से हेलीकाप्टर द्वारा सीधे सलावा पहुंचेगे
संभावना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से हेलीकाप्टर द्वारा सीधे सलावा पहुंचेगे। जहां पर मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति का धरातल पर अवलोकन और समीक्षा करेंगे। इसी के चलते मेरठ के आलाधिकारियों ने निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय, सलावा की प्रगति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत निरीक्षण किया।

Also Read