Ghaziabad News : मंडलायुक्त ने पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश

UPT | गाजियाबाद में पीएम मोदी के दौरे को लेकर की गई तैयारियों का अवलोकन करतीं मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे और डीएम गाजियाबाद इंद्र विक्रम सिंह।

Dec 28, 2024 23:01

मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने बैठक के दौरान कहा कि पीएम मोदी के संभावित रूट पर सौंदर्यीकरण कार्य और सुफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए

Short Highlights
  • 29 दिसंबर को साहिबाबाद में प्रस्तावित है पीएम मोदी का कार्यक्रम
  • मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक
  • प्रमुख सचिव उप्र शासन ने वीडियो क्रांफ्रेसिंग से जाना हाल  
Ghaziabad News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी के गाजियाबाद दौरे को लेकर शासन स्तर से तैयारियों को परखा जा रहा है। शुक्रवार को मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने डीएम गाजियाबाद इंद्र विक्रम सिंह के साथ पीएम मोदी के दौरे को लेकर की जा ही तैयारियों की समीक्षा की।

गाजियाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक
इस दौरान मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने गाजियाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में शासन स्तर से प्रमुख सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से भाग लिया। प्रमुख सचिव ने कमिश्नर और डीएम से पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

साहिबाबाद से आनंद विहार तक जाएंगे नमो भारत ट्रेन से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसम्बर को हिंडन एयरबेस पर वायु मार्ग द्वारा पहुंचेंगे। इसके बाद हिंडन एयरबेस से पीएम मोदी सड़क मार्ग द्वारा साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पहुंचेंगे। जहां से वो नमो भारत ट्रेन में बैठकर आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन पहुंचेगे और वहां पर स्टेशन का उद्धाटन करेंगे।

हिंडन से साहिबाबाद तक के रूट की जानकारी 
प्रमुख सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मंडलायुक्त और डीएम से हिंडन एयरपोर्ट से लेकर साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन तक रूट के बारे में जानकारी ली। पीएम मोदी के संभावित रूट पर प्रशासन स्तर से क्या तैयारी की गई हैं। इसके बारे में भी अपडेट लिया गया। बैठक के दौरान डीएम इंद्र विक्रम सिंह, सीडीओ अभिनव गोपाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा की।

सौंदर्यीकरण कार्य और सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश
मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने बैठक के दौरान कहा कि पीएम मोदी के संभावित रूट पर सौंदर्यीकरण कार्य और सुफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए। कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई कमी ना होने पाए। इसके लिए नगर निगम को विशेष तौर पर निर्देश दिए गए हैं। 

Also Read