Ghaziabad News : जीडीए की संपत्ति नीलामी प्रक्रिया में घर बैठे ले सकेंगे भाग

UPT | गाजियाबाद जीडीए की विशेष कार्यधिकारी कनिका कौशिक एचडीएफसी अधिकारियों के साथ बैठक करती हुईं।

Dec 28, 2024 22:59

इस दौरान एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधियों ने पोर्टल में दी जाने वाली सुविधाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस पोर्टल के विकसित हो जाने पर नीलामीदाताओं द्वारा घर बैठकर प्राधिकरण की सम्पत्तियों को नीलामी के माध्यम से क्रय

Short Highlights
  • घर बैठे पोर्टल के माध्यम से क्रय कर सकेंगे संपत्ति
  • एचडीएफसी बैंक और जीडीए मिलकर बनाएंगे प्रक्रिया सरल
  • पोर्टल विकसित होने पर बोलीदाता को मिलेगी
Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की संपत्ति नीलामी प्रक्रिया और आसान होगी। जीडीए की संपत्ति नीलामी प्रक्रिया में लोग घर बैठे भाग ले सकेंगे और बोली लगाकर खरीदारी कर सकेंगे। इसके लिए जीडीए और एचडीएफसी बैंक मिलकर काम कर रहे हैं। एचडीएफसी बैंक पोर्टल विकसित करेगा। जिससे जीडीए की नीलाम संपत्ति को क्रय करना आसान होगा। जीडीए की संपत्ति नीलामी प्रक्रिया इसी पोर्टल के माध्यम से होगी। पोर्टल के माध्यम से जहां नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी वहीं संपत्ति खरीदार के इच्छुक लोगों को सुविधा होगी।  

नीलामी प्रक्रिया आसान
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर नीलामी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए जीडीए विशेषकार्याधिकारी/प्रभारी व्यवसायिक कनिका कौशिक की अध्यक्षता में एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधि एवं व्यवसायिक अनुभाग के वरिष्ठजनों एवं अन्य सम्बन्धित कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक हुई। जिसमें गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की व्यवसायिक/आवासीय सम्पत्तियों का ई-नीलामी के माध्यम से पंजीकरण कराने एवं ऑनलाईन भुगतान की सुविधा सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में एचडीएफसी बैंक के सहयोग से पोर्टल विकसित किये जाने पर बातचीत हुई।

पोर्टल में दी जाने वाली सुविधाओं का प्रस्तुतीकरण
इस दौरान एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधियों ने पोर्टल में दी जाने वाली सुविधाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस पोर्टल के विकसित हो जाने पर नीलामीदाताओं द्वारा घर बैठकर प्राधिकरण की सम्पत्तियों को नीलामी के माध्यम से क्रय किया जा सकेगा। इस बारे में जीडीए विशेषकार्याधिकारी/प्रभारी व्यवसायिक कनिका कौशिक ने बताया कि पोर्टल के बनने से जीडीए की नीलामी प्रक्रिया और आसान हो सकेगी। इसी के साथ इसमें पारदर्शिता भी आएगी। घर बैठे कोई भी नीलामीदाता प्राधिकरण की संपत्तियों को नीलामी के माध्यम से क्रय कर सकेंगे।  

Also Read