पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर : छत गिरने से युवक और पशु की मौत, आज ओलावृष्टि का अलर्ट

UPT | मेरठ में बारिश के चलते सूनी पड़ी सड़कें।

Dec 28, 2024 22:58

बारिश के चलते मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र के जौला गांव में एक कच्चे घर की छत गिर गई। मलबे में दबने से मालिक तसव्वर और मवेशी की मौत हो गई।

Short Highlights
  • पूरे पश्चिम यूपी में हो रही जोरदार बारिश
  • बारिश से तापमान में 7 डिग्री की गिरावट
  • मेरठ में कक्षा 12 तक के स्कूल कालेज बंद 
UP Weather News : पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर टूट रहा है। मुजफ्फरनगर में बारिश से छत गिरने से युवक और पशु की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने आज पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।    

पश्चिम यूपी में बारिश से मौसम में बदलाव
पश्चिम यूपी में बारिश से मौसम में बदलाव आया है। शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश दिनभर कभी हल्की व कभी तेज के साथ रात तक होती रही। बारिश और शीतलहर चलने से मौसम ठंडा बना रहा। अधिकतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस की कमी आई जबकि न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की तेजी आई है। बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सड़कों व बाजारों में लोगों की आवाजाही कम रही। शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे बारिश शुरू हुई। इसके बाद से दिनभर बारिश जारी रही। बारिश के साथ शीतलहर ने मौसम को ठंडा कर दिया। लोग जरूरी काम से घरों से निकले।

बारिश से जलभराव के हालात
बाजारों में ग्राहकों के कम आने के कारण सूनापन रहा। बारिश से जलभराव के हालात बने रहे। सड़कों के अलावा निचले इलाकों में भी पानी भरा रहा। बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ के नोडल अधिकारी प्रोफेसर यूपी शाही ने बताया कि पश्चिमी उप्र के जिलों में आज भी बारिश और बूंदाबांदी के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। 

कच्चे घर की छत गिरने से मकान मालिक की मौत
बारिश के चलते मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र के जौला गांव में एक कच्चे घर की छत गिर गई। मलबे में दबने से मालिक तसव्वर और मवेशी की मौत हो गई। हादसे में तीन मवेशी घायल हो गए। एसडीएम बुढ़ाना ने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : जीडीए की संपत्ति नीलामी प्रक्रिया में घर बैठे ले सकेंगे भाग

बारिश के कारण स्कूल कालेजों में अवकाश घोषित
बारिश के कारण मेरठ में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने आज शनिवार का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से लेकर 8 तक सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त व अन्य बोर्ड के विद्यालयों में शनिवार का अवकाश रहेगा। वहीं परिषदीय स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षा अवकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर संपन्न कराई जाएगी। कक्षा नौ से 12वीं तक के सभी कॉलेजों में अवकाश के निर्देश दिए। निर्देशों का पालन न करने पर स्कूल, कॉलेजों के प्रधानाध्यापकों व संचालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Also Read