Baghpat News : जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, जानिए कैसे मिलेगा बच्चों को एडमिशन

UPT | नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

Jul 30, 2024 15:32

सरकारी / मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 3,4 व 5 में नियमित विद्यार्थी के रूप में पूर्ण सत्र अध्ययन एवं बिना व्यवधान के लगातार उत्तीर्ण होना चाहिए

Short Highlights
  • 80 उपलब्ध सीटों पर कक्षा 6 में बच्चों का लिया जाएगा प्रवेश
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 16 सितंबर 
  • विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2025 को होगी  
Jawahar Navodaya Vidyalaya admission : जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिले में 80 सीटों के लिए कक्षा छह में बच्चों का प्रवेश होना है। 

छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
बागपत के प्राचार्य दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय बागपत में सत्र 2025-26 हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के माध्यम से 80 उपलब्ध सीटों पर कक्षा छह में प्रवेश हेतु योग्य छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है।

चयन परीक्षा-2025 के माध्यम से
प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 शनिवार के दिन आयोजित होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2025 के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय शरफाबाद, जनपद- बागपत (उ०प्र०) में शैक्षिक सत्र 2025-26के लिए कक्षा छह में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 16 सितंबर 2024 तक केवल आनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

 जवाहन नवोदय विद्यालय में प्रवेश की पात्रता 
 1. अभ्यर्थी जनपद बागपत का मूल निवासी होना चाहिए।
 2. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जनपद बागपत के ही सरकारी / मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा-5 में अध्ययनरत होना चाहिए।
3. सरकारी / मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 3,4 व 5 में नियमित विद्यार्थी के रूप में पूर्ण सत्र अध्ययन एवं बिना व्यवधान के लगातार उत्तीर्ण होना चाहिए।
4. अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01/05/2013 से 31/07/2015 दोनों तिथि सामिल है) के मध्य होनी चाहिए।
5. प्रवेश परीक्षा की परीक्षा तिथि 18/01/2025 दिन शनिवार है।
अभ्यर्थी  https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration व https://navodaya.gov.in की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। हेल्प डेस्क हेतु निम्न दूरभाष पर संपर्क 8630173147 एवं 9927227795 पर कर सकते है।

Also Read