बहू नहीं खोल रही थी दरवाजा : सास ने बुला ली पुलिस, जब कमरा खुला तो दृश्य देखकर उड़ गए सबके होश

UPT | बहू नहीं खोल रही थी दरवाजा

Nov 10, 2024 20:30

गांव मूढ़ी बकापुर में एक 27 वर्षीय विवाहिता सपना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार रात को सपना ने अपने कमरे में पंखे से फांसी लगा ली, जिसे पुलिस ने आत्महत्या बताया

Short Highlights
  • बहू नहीं खोल रही थी दरवाजा
  • सास ने बुला ली पुलिस
  • दृश्य देखकर उड़ गए सबके होश
Bulandshahr News : गांव मूढ़ी बकापुर में एक 27 वर्षीय विवाहिता सपना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार रात को सपना ने अपने कमरे में पंखे से फांसी लगा ली, जिसे पुलिस ने आत्महत्या बताया। हालांकि, मृतका के परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है। सपना की शादी एक साल पहले फरीदा बांगर निवासी जंगलिया जाटव के बेटे दीपक से हुई थी, जो गाजियाबाद में वेल्डिंग का काम करता है। शनिवार रात दीपक घर पर नहीं था, और रविवार सुबह सपना का कमरा बंद था, जिससे परिवार वालों ने अनहोनी की आशंका जताई।

मृतका के परिजनों ने लगाए आरोप
मृतका के परिजनों का आरोप है कि सपना की शादी के बाद से उसे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा था। स्वजन का कहना है कि विवाहिता की हत्या ससुराल पक्ष ने की और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। घटना के बाद मृतका के परिवार और ग्रामीणों ने हंगामा किया, और पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है, लेकिन स्वजन की ओर से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है, जिससे मामले की जांच लंबित है।



कार सड़क हादसे का शिकार
उधर क्षेत्र में हुए एक हादसे ने भी लोगों को झकझोर कर रख दिया। गांव चरोरा मुस्तफाबाद और पाली बेगपुर के श्रद्धालु शनिवार रात को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे, तभी उनकी सूमो कार एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर टोडा भीम के पास हुआ, जब चालक ने एक अज्ञात वाहन को बचाने के प्रयास में गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गीता शर्मा (50) की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए बुलंदशहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चिकित्सकों ने मृत घोषित किया
हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। गीता शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हैरान करने वाली बात यह रही कि महिला का शव पुलिस को सूचित किए बिना ही परिवार ने अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया। पुलिस ने अब शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की विस्तृत जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- Lucknow Crime : हिरासत में मोहित की मौत के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट, इस दिन होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें- CJI ने साझा की हाईकोर्ट की यादगार यात्रा : कहा- इलाहाबाद ने मुझे हमेशा के लिए बदल दिया, जानिए नियुक्ति की कहानी

Also Read