पत्नी नहीं आई तो कैब ड्राइवर ने की खुदकुशी : बेटे को भी जहर दिया, बीवी के लिए मांगी फांसी

UPT | Symbolic Photo

Nov 01, 2024 16:48

बुलंदशहर जिले में एक कैब ड्राइवर ने अपनी पत्नी के घर न लौटने पर आत्महत्या कर ली। कैब ड्राइवर ने पहले अपने बेटे को जहर दिया और फिर खुद भी जहर खा लिया।

Bulandshahr News : बुलंदशहर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कैब चालक ने अपनी पत्नी के घर नहीं लौटने के कारण खुदकुशी कर ली। पुनीत ने पहले अपने बेटे को जहर दिया और फिर खुद भी जहर खा लिया। घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।



ये है पूरा मामला
पुनीत का विवाह चार साल पहले अनूपशहर के गांव तेलिया नंगला निवासी देवदत्त की पुत्री अंशु के साथ हुआ था। उनके दो बेटे थे विराट और युवराज। पिछले छह महीनों से उनके बीच अनबन चल रही थी, जिसके कारण अंशु अपने मायके में रह रही थी। पुनीत इससे काफी परेशान था और अपनी पत्नी को ससुराल आने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसकी पत्नी ने आने से मना कर दिया। मंगलवार की शाम, पुनीत अपनी ससुराल गांव तेलिया नंगला गया और वहां अपने दोनों बेटों युवराज और विराट को कार में ले जाकर कुछ दूर चला गया। उसके बाद वह अपने घर जटापुर नहीं पहुंचा। बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि पुनीत ने अनूपशहर-अलीगढ़ रोड पर स्थित डुप्ला पुल के निकट जहर खा लिया है और अपने डेढ़ वर्षीय बेटे युवराज को भी जहर दिया है।

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद उपचुनाव : सुभास पार्टी प्रत्याशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर आया धमकी भरा फोन, कहा- अपना ख्याल रखना

बीवी के लिए  मांगी फांसी
पुनीत ने अपनी पत्नी पर बच्चों और अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एक वीडियो में पुनीत ने कहा कि उसकी पत्नी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें : जनवरी 2025 में रेलवे का नया टाइम टेबल जारी : मुरादाबाद मंडल को मिलेंगी तीन नई ट्रेनें, नई रेल लाइन के सर्वे के बाद डीपीआर तैयार

अस्पताल में स्थिति
पुलिस ने तुरंत पुनीत और युवराज को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवराज को मृत घोषित कर दिया, जबकि पुनीत को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। बाद में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में पुनीत की भी मौत हो गई। वहीं उसका दूसरा बेटा विराट अंशु के पास सुरक्षित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read