कॉमेडियन की किडनैपिंग फर्जी : सुनील पाल के ऑडियो लीक से बड़ा खुलासा, ऐसे खुल गई पोल

UPT | कॉमेडियन की किडनैपिंग फर्जी।

Dec 10, 2024 19:27

कॉमेडियन सुनील पाल को लेकर नया खुलासा हुआ है. हाल ही में एक्टर के अपहरण की खबर सामने आई थी जिसने सभी को चौंका दिया...

Meerut News : कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सुनील पाल की बदमाशों के साथ ऑडियो लीक हो गई है। इसमें खुलासा हुआ है कि दोनों के बीच बातचीत हुई है। इसके बाद कॉमेडियन सुनील ने एक और ऑडियो जारी करके माना है कि दोनों के बीच बातचीत हुई। 

दो अलग-अलग ऑडियो क्लिप
महत्वपूर्ण खुलासे सामने आ रहे हैं। पुलिस ने दो अलग-अलग ऑडियो क्लिप्स का विश्लेषण किया है। एक ऑडियो में सुनील पाल की आवाज़ लगती है, जबकि दूसरी में कथित अपहरणकर्ता लवी की आवाज़ सुनाई देती है। 1.02 मिनट के ऑडियो में अपहरण और उसके बाद की पुलिस जांच पर बातचीत हो रही है। ऑडियो में लवी सुनील पाल से पूछ रहा है कि उन्होंने अपनी योजना में अपनी पत्नी को क्यों नहीं शामिल किया। सुनील पाल ने बाद में एक और ऑडियो जारी किया जिसमें वे अपने पहले ऑडियो की पुष्टि करते हैं। उन्होंने कहा कि पहला ऑडियो सही है और उनके छूटने के बाद किडनैपर्स ने उन्हें फोन किया था। वे स्वीकार करते हैं कि वे बहुत दबाव में थे और जो उनसे कहा गया, वह उन्होंने मान लिया।



पुलिस का क्या कहना है
मेरठ पुलिस की टीमें इस मामले की हर कोण से जांच कर रही हैं। एसएसपी विपिन टांडा ने बताया कि वे सुनील पाल से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की पहचान बिजनौर के रहने वाले लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल के रूप में की है। मेरठ पुलिस ने शहर के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपियों का पता लगाया। उन्होंने दिल्ली से सुनील पाल को लाने वाले टैक्सी चालक को भी हिरासत में लिया है। मेरठ क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार देर रात बिजनौर के चमरपेड़ा गांव पहुंची। लगभग 50 जवानों ने कई गांवों में व्यापक सर्च अभियान चलाया।

चौंकाने वाला तथ्य सामने आया 
पुलिस की जांच में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि आरोपियों ने 19 दिन पहले कॉमेडियन मुश्ताक खान का भी अपहरण किया था। उन्होंने इवेंट के नाम पर मुश्ताक से फिरौती ली थी। मुश्ताक ने सोमवार को बिजनौर में अर्जुन और लवी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने कुल 6 से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, कॉमेडियन सुनील पाल के मुताबिक उन्हें 2 दिसंबर की रात हरिद्वार के एक इवेंट में बुलाया गया था। जहां वो फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली पहुंचे। इस दौरान, दिल्ली से मेरठ के बीच सुनील पाल को किडनैप कर लिया गया। किडनैपर सुनील पाल को मेरठ ले लाए, जहां उनकी आंखों पर पट्‌टी बांधकर रखा गया। इसके बाद उनसे  8 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। उनके दोस्तों को फोन कर के फिरौती की सारी रकम ऑनलाइन मंगाई गई। इसके बाद बदमाशों ने बेगमपुल के आकाश गंगा ज्वेलर्स से 4 लाख रुपये और जवाहर क्वार्टर में अक्षित सिंघल की शॉप से सवा 2 लाख के जेवरात खरीदे। दोनों जगहों पर सुनील पाल के नाम से बिल बनवाए गए और सुनील पाल के मोबाइल से ही ऑनलाइन रकम ज्वेलर्स के खातों में ट्रांसफर कराई गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश सुनील पाल को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें- वेस्ट यूपी का नया गैंग ऑफ बिजनौर ! : आम लोगों को नहीं...सितारों को बना रहे निशाना, मेरठ में करते हैं अपहरण और बिजनौर में लूट

Also Read