जी-20 में हिस्सा लेने ब्राजील गई हैं बाल पर्यावरण कार्यकर्ता लिसीप्रिया कंगुजम : रियो डे जेनेरियो में दिनदहाड़े उनकी मां का फोन छीन ले गए बदमाश, पुलिस ने नहीं की कोई मदद

UPT | जी-20 समिट में बोलतीं लिसीप्रिया कंगुजम

Nov 19, 2024 02:20

कुछ दिन पहले ग्रेटर नोएडा में लिसीप्रिया कंगुजम का मोबाइल छिन लिया गया था। इस पर भी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि 28 अक्टूबर की रात करीब 11.30 बजे BLS वर्ल्ड स्कूल के पास संडे मार्केट में सब्जी खरीदते समय मेरा फोन S23 अल्ट्रा छीन लिया गया।

Greater Noida News : जानी-मानी बाल पर्यावरण कार्यकर्ता लिसीप्रिया कंगुजम को ब्राजील के रियो डे जेनेरियो में जी-20 समिट में बोलने के लिए बुलाया गया है। दुनियाभर से उन्हें अकेले यह अवसर मिला है। इस दौरान रियो में उनकी मां से लुटेरों ने सोने की चेन छीन ली। दो हफ्ते पहले उनसे ग्रेटर नोएडा में मोबाइल फोन छीन लिया गया था। लिसीप्रिया कंगुजम में रहती हैं। लेकिन वह मूलरूप से मणिपुर के एक छोटे से गांव की रहने वाली है। अपनी मां के साथ हुई घटना होगा उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया। 

उन्होंने लिखा कि ब्राजील में जी-20 सम्मेलन के दौरान मेरी मां का सोने का हार छीन लिया गया। दो लड़कों ने रियो डे जेनेरियो में दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस ने भी हमारी मदद नहीं की, यहां तक कि जब चोर साइकिल पर भाग रहे थे तब भी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया। हमें ब्राजील सरकार द्वारा जी-20 ब्राजील के विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, लेकिन ऐसी घटना की उम्मीद नहीं थी। हम मदद के लिए असहाय हैं। उन्होंने लिखा कि हमारी प्रोटोकॉल टीम ने पहले राष्ट्रपति कार्यालय के संचार विभाग से हमारे लिए सुरक्षा की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि G20 की उच्च सुरक्षा के कारण सब कुछ सुरक्षित है, लेकिन हमारे आगमन पर हमें कोई सुरक्षा उपाय प्रदान नहीं किए गए। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हम बहुत निराश हैं। G20 जैसी उच्च सुरक्षा वाली घटना और आगामी COP30 के साथ ऐसी घटना के साथ ब्राजील दुनिया को क्या संदेश दे रहा है। 
ग्रेटर नोएडा में लिसीप्रिया कंगुजम का छिन लिया गया था मोबाइल
बता दें कि कुछ दिन पहले ग्रेटर नोएडा में लिसीप्रिया कंगुजम का मोबाइल छिन लिया गया था। इस पर भी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि 28 अक्टूबर की रात करीब 11.30 बजे BLS वर्ल्ड स्कूल के पास संडे मार्केट में सब्जी खरीदते समय मेरा फोन S23 अल्ट्रा छीन लिया गया। मेरी मां चेरी काउंटी पुलिस चौकी में शिकायत करने गई, लेकिन वहां एक भी कर्मचारी नहीं था। यह दूसरी बार है जब मेरा फोन छीना गया है। पिछली बार मैंने FIR दर्ज कराई थी लेकिन मेरा फोन नहीं मिला लेकिन इस बार मुझे न्याय चाहिए। मेरे फोन में बहुत सारा महत्वपूर्ण डेटा है। कृपया मेरा फोन वापस पाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें

Hello @Uppolice @myogiadityanath @dgpup #SOS 🆘,
Today my phone S23 ultra snatched away during vegetable shopping at the Sunday Market near BLS World School at around 11.30 pm. My mom went to complain to Cherry County Police Chowki but there is not a single staff there. This is… pic.twitter.com/1IjyZFby6Z

— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) October 27, 2024
कौन हैं लिसीप्रिया कंगुजम 
मणिपुर के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली लिसीप्रिया को प्राकृतिक आपदाओं ने इस ओर खींचा। जलवायु परिवर्तन, 2015 में नेपाल में आए भूंकप के खबरें देखकर नन्ही लिसीप्रिया का दिल दहल गया। उन्होंने परिवार के साथ इंफाल से काठमांडू तक सहायता पहुंचाई। प्राकृतिक वादियों से घिरे उत्तर पूर्व हिस्से से 2016 में दिल्ली आईं तो यहां की आबोहवा में प्रदूषण देखकर उन्होंने मन बनाया कि वह इसे सुधारने की मुहिम छेड़ेंगी। इसके बाद वह ओडिशा गईं तो वहां पर लगातार टिटी और फेनी तूफानों ने उन्हें प्राकृतिक आपदाओं के कारणों को खोजने पर मजबूर कर दिया। उन्हें पता चला कि तूफान के खतरे का संबंध तापमान से है और तापमान जलवायु परिवर्तन का परिणाम है। 

Also Read