Meerut News : मेरठ में हाईवे 58 पर रिटायर्ड फौजी ने छात्रों से भरी टूरिस्ट बस पर की फायरिंग, एक छात्र घायल

UPT | मेरठ में हाईवे पर रिटायर्ड फौजी द्वारा की गई फायरिंग के बाद दहशत में आए छात्र थाने पर।

Nov 18, 2024 13:28

पीड़ित छात्रों के अनुसार, आरोपी के सिर पर खून सवार था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान नितिन सिरोही सुपरटेक कॉलोनी थाना पल्लवपुरम के रूप में हुई

Short Highlights
  • गोली चलने से हाईवे 58 पर मची दहशत
  • पुलिस ने फौजी को हिरासत में लिया 
  • आरोपी फौजी से थाने मेें की जा रही पूछताछ 
Meerut News : मेरठ के मोदीपुरम में नेशनल हाईवे 58 पर देर रात रिटायर्ड फौजी ने छात्रों की टूरिस्ट बस पर फायरिंग कर दी। टूरिस्ट बस में छात्र मसूरी से वापस लौट रहे थे। फौजी के गोलियां चलाते ही छात्रों में दहशत फैल गई। 

गोली से बचने के लिए बस में मची भगदड़
गोली से बचने के लिए बस में मची भगदड़ के दौरान एक छात्र के पेट को गोली छूकर निकल गई। जिससे छात्र घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस में रिटायर्ड फौजी को हिरासत में ले लिया है। उससे थाने में पूछताछ की जा रही है। 

बस से वापस ग्रेटर नोएडा जा रहे थे
थानाध्यक्ष मुन्नेश सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज के छात्र राजवीर, अंश, हृदय गुप्ता, नील, दिव्यांश, बगेश सहित एक दर्जन से अधिक छात्र घूमने के लिए ट्रैवल बस बुक कर मंसूरी गए थे। सभी लोग रविवार देर रात बस से वापस ग्रेटर नोएडा जा रहे थे। 

वैगनआर चालक जोमैटो वाले से अभद्र व्यवहार कर रहा था
बस चालक अनुज ने बताया कि पल्लवपुरम फेस दो के सामने फ्लाईओवर के ऊपर वैगनआर चालक जोमैटो वाले से अभद्र व्यवहार कर रहा था। जिसका छात्रों ने वैगनआर चालक से विरोध जताया था। आरोप है कि गुस्साए चालक ने छात्रों के ऊपर लाइसेंसी पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। 

फायरिंग होते देख छात्रों में हड़कंप
फायरिंग होते देख छात्रों में हड़कंप मच गया। छात्र जान बचाने के लिए बस के अंदर छिप गए। इस दौरान एक गोली छात्र हृदय गुप्ता के पेट को छूकर निकल गई। जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग से हाइवे पर भी दहशत का माहौल हो गया। दोनों ओर का ट्रैफिक भी रूक गया। 

आरोपी के सिर पर खून सवार
पीड़ित छात्रों के अनुसार, आरोपी के सिर पर खून सवार था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान नितिन सिरोही सुपरटेक कॉलोनी थाना पल्लवपुरम के रूप में हुई। बताया जाता है कि नितिन सिरोही आर्मी से रिटायर्ड है, वह वर्तमान में एक कंपनी में गार्ड के रूप में नौकरी कर रहा है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपी हिरासत में है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Also Read