ग्रेटर नोएडा में नवोत्सव 2024 : दो दिवसीय उत्तर प्रदेश नवोदय विद्यालय पुरातन छात्र मिलन समारोह हुआ संपन्न

UPT | दो दिवसीय उत्तर प्रदेश नवोदय विद्यालय पुरातन छात्र मिलन समारोह हुआ संपन्न

Nov 18, 2024 20:20

ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश नवोदय विद्यालय पुरातन छात्र मिलन "नवोत्सव 2024" का सफलतापूर्वक संपन्न हुआ...

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश नवोदय विद्यालय पुरातन छात्र मिलन "नवोत्सव 2024" का सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों को एक मंच पर लाना और उनके बीच संपर्क बढ़ाना था। 

नवोदय के छात्र विश्वभर में कर रहे हैं अच्छा काम
कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय मधुबनी के पूर्व छात्र रहे गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार ने कहा कि हमें "जय नवोदय से जय हिन्द" की दिशा में अपना योगदान देना है। विश्व भर में फैले नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी "भारत को विश्व गुरू" बनाने के इसी संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। नवोदय विद्यालय समिति के ज्वाइंट कमिश्नर ज्ञानेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि देश भर के नवोदय विद्यालयों से अब तक 17 लाख से अधिक छात्र निकल चुके हैं जो न केवल भारत बल्कि यूरोप, अरब और दुनिया के अन्य देशों में भी एल्युमिनी समूहों के माध्यम से बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।



नवोदय एल्युमिनी का प्रतीक चिह्न हुआ लॉन्च
नवोदय फाउंडेशन संगठन के अध्यक्ष शोहब अख्तर ने बताया कि इस साल उत्तर प्रदेश नवोदय विद्यालय एल्युमिनी मीट 2024 मीट के आयोजन करने की जिम्मेदारी मेरठ और सहारनपुर नवोदय ने ली थी। कार्यक्रम में नवोदय एल्युमिनी का "प्रतीक चिह्न" लॉन्च किया गया। नवोदय विद्यालय से निकले उद्योगपति विवेक तिवारी ने "नवोदय कनेक्ट" नाम से ऐप लॉन्च करते हुए कहा कि अब हम विश्व भर के नवोदयन को "एक क्लिक में कनेक्ट" करने का मिशन लेकर चल रहे हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
कार्यक्रम संयोजक पुनीत त्यागी ने बताया कि पुरातन छात्र सम्मेलन में नवोदय के छात्रों की कम्पनियों ने अपनी ब्रांडिंग की और जॉब फेयर के माध्यम से नवोदय के छात्रों को नौकरियां भी दी गईं। मीडिया संयोजक गिरीश पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरीश कुमार, सौरभ कुमार और आनंद मोहन के नेतृत्व में प्रदेश के हर जनपद में "नवोत्सव संपर्क यात्रा" निकाली गई। साथ ही पूर्व छात्रों द्वारा "ग्लोबल नवोदय परिवार" को जोड़ने के लिए डिजिटल मुहिम शुरू की गई। नवोत्सव 2024 के सहसंयोजक पंकज रोशा ने बताया कि पूर्व छात्र सम्मेलन में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में पूर्व छात्र और शिक्षक शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने पॉप सॉन्ग, गीत, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने का लिया संकल्प
जेएनवी फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष नरेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में नवोदय के युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने, रोजगार सृजन, पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने का संकल्प लिया गया। विनीत गोस्वामी, रत्नेश तिवारी ने इस दो दिवसीय कार्यक्रम का मंच संचालन किया। नवोदय एल्युमिनी मीट 2024 के गौतमबुद्ध नगर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 6 महीनों से जेएनवी फाउंडेशन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में रजनीश तोमर, धर्मवीर सिंह, आरिफ तोमर एवं अन्य पूर्व छात्रों की कई टीमें रणनीति बनाकर काम कर रहीं थीं।

Also Read