प्रो कबड्डी लीग : हरियाणा स्टीलर्स का विजयरथ जारी, अंक तालिका में शीर्ष पर किया कब्जा

UPT | हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के खिलाड़ी

Nov 18, 2024 17:46

नोएडा में हो रही प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में दिन-प्रतिदिन रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहे है। रविवार को हुए मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए एक और शानदार जीत दर्ज की...

Noida News : नोएडा में हो रही प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में दिन-प्रतिदिन रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहे है। रविवार को हुए मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए एक और शानदार जीत दर्ज की। नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को अंतिम क्षणों में पराजित कर दिया। इस जीत के साथ टीम ने अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। 
अंतिम क्षणों में टीम ने दबदबा किया कायम
मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले हाफ में स्कोर 17-14 था, जिसमें थलाइवाज आगे थे। लेकिन दूसरे हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार वापसी की। विशेष रूप से अंतिम क्षणों में टीम ने अपना दबदबा कायम किया और थलाइवाज को आल-आउट करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। मैच में हरियाणा स्टीलर्स की ओर से विनय ने 10 अंक, शिवम पटारे ने 6 अंक और डिफेंस में मोहम्मदरेजा शादलू ने 8 अंक के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विपक्षी टीम की ओर से मोइन शफागी 7 अंकों के साथ सर्वाधिक सफल रहे, जबकि नीतेश कुमार ने डिफेंस में 3 अंकों का योगदान दिया।   

शादलू के प्रदर्शन ने बदल दिया मैच का रुख
महत्वपूर्ण मोड़ पर शादलू का प्रदर्शन निर्णायक साबित हुआ। जिन्होंने न केवल महत्वपूर्ण टैकल किए बल्कि अपना हाई-5 भी पूरा किया। विनय की डू-ऑर-डाई रेड ने भी टीम को महत्वपूर्ण बढ़त दिलाने में मदद की। इनके बदौलत मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को 36-29 से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ हरियाणा स्टीलर्स ने 10 मैचों में अपनी आठवीं जीत दर्ज की है। जबकि तमिल थलाइवाज को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है।

Also Read