बैंककर्मी की ब्लैकमेलिंग से खुली पोल : यूनिसेक्स सैलून की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 16 गिरफ्तार

UPT | यूनिसेक्स सैलून की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट

Nov 18, 2024 14:52

मेरठ के गंगानगर इलाके में एक यूनिसेक्स सैलून की आड़ में बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में सैलून की संचालिका अहाना खान सहित कुल 16 लोगों को गिरफ्तार...

Meerut News : मेरठ के गंगानगर इलाके में एक यूनिसेक्स सैलून की आड़ में बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में सैलून की संचालिका अहाना खान सहित कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें आधा दर्जन से अधिक कॉलगर्ल्स भी शामिल हैं। यह मामला तब सामने आया जब एक पीड़ित बैंककर्मी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

ब्लैकमेलिंग का मामला
पीड़ित बैंककर्मी ने अपनी शिकायत में बताया कि अहाना खान ने उसे ब्लैकमेल करके 3 लाख रुपये वसूल लिए थे और अब 5 लाख रुपये की और मांग कर रही थी। बैंककर्मी ने कहा कि जब उसने पैसे देने से मना किया तो अहाना ने उसके खिलाफ झूठे रेप का आरोप लगाने की धमकी दी। यह धमकी और ब्लैकमेलिंग की घटनाएं पीड़ित के लिए बेहद तनावपूर्ण साबित हुईं। जिसके चलते उसने पुलिस की शरण ली।

शिकायत के आधार पर की छापेमारी
बैंककर्मी की शिकायत के आधार पर मेरठ पुलिस ने तुरंत मंगल पांडे नगर स्थित चरणवान सैलून पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने 6 कॉलगर्ल्स सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया। सैलून से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। जिससे इस रैकेट के बड़े पैमाने पर चलने का संकेत मिलता है।

संचालिका के खिलाफ गंभीर आरोप
पुलिस ने बताया कि अहाना खान लंबे समय से इस सैलून की आड़ में सेक्स रैकेट चला रही थी। उसके द्वारा कई ग्राहकों को ब्लैकमेल करके मोटी रकम वसूली गई है। पुलिस को संदेह है कि इस रैकेट में कई और बड़े नाम शामिल हो सकते हैं। जिनकी जांच की जा रही है। 
पीड़ित बैंककर्मी ने बताया
पीड़ित बैंककर्मी ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि अहाना ने उसे अपने जाल में फंसाया और फिर उन पैसों को वसूलने के लिए उसे धमकाना शुरू किया। उसने कहा, "जब मैंने पुलिस में शिकायत करने का सोचा, तो अहाना ने मुझे बदनाम करने के लिए झूठे रेप केस की धमकी दी।" यह घटना न केवल उस बैंककर्मी के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक सतर्कता का सबक है कि कैसे ऐसे अपराधी अपनी धूर्तता का इस्तेमाल करते हैं।

Also Read