Meerut News : घर बैठे अपने विद्युत मीटर का बढ़ाए लोड, सिर्फ करना होगा ये काम

UPT | घर बैठे अपने विद्युत मीटर का लोड स्वयं बढ़ाए।

Nov 18, 2024 12:59

विद्युत कनेक्शनों पर 20 किलोवाट तक भार हेतु प्रतिदिन के रू0 5800.00 (प्रोसेंसिंग शुल्क रू० 100.00, विद्युत चार्ज रू0 4750.00, विद्युत कर रू० 950.00) व 20 किलोवाट से अधिक भार के लिए अतिरिक्त धनराशि रू0 100.00 प्रति किलोवाट

Short Highlights
  • झटपट पोर्टल, निवेश मित्र पोर्टल पर स्थाई, अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेने की सुविधा
  • 20 किलोवाट तक विद्युत भार के संयोजनों हेतु झटपट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन
  • 20 किलोवाट से अधिक विद्युत भार के विद्युत कनेक्शन के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर सुविधा
Meerut News : विद्युत विभाग ने बैंकट हॉल, अन्य शादी विवाह हेतु उपयोग में लाये जाने वाले मैरिज लॉन और फार्म हाउसों पर जनरेटर का उपयोग ना करने की अपील की है। इसके लिए एमडी ईशा दुहन पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० ने Meerut, गाजियाबाद सहित सभी 14 जिलों अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि अस्थायी कनेक्शन के लिए तुरंत आवेदन स्वीकार किए जाएं और ऐसे आवेदनों पर विचार कर उनको अस्थाई कनेक्शन दिया जाए। सकर प्रदूषित जिले में। जहां पर वायु प्रदूषण से हालात खराब हैं।

निवेश मित्र पोर्टल पर स्वयं घर बैठे ऑन लाइन आवेदन
इसी के साथ बैंकट हॉल व अन्य शादी विवाह हेतु उपयोग में लाये जाने वाले मैरिज लॉन,स्थलों के मालिकों से अपील की है कि बढ़ते हुए प्रदूषण को कम करने के लिये शादी-विवाह वाले स्थलों पर, डीजल जनरेटरों का प्रयोग न करें एवं ऐसे सभी स्थानों पर आवश्यकतानुसार स्थायी विद्युत भार हेतु, निवेश मित्र पोर्टल पर स्वयं घर बैठे ऑन लाइन आवेदन कर, तुरन्त भार स्वीकृत करा सकते हैं।

विद्युत भार तत्काल बढ़ा दिया जायेगा
20 किलोवाट तक विद्युत भार, विभागीय वेबसाईट www.uppcl.org में Consumer Corner के अन्तर्गत Service Request में जाकर, स्वतः ऑन लाइन, बढाया जा सकता है। 20 किलोवाट से अधिक भार के संयोजन हेतु निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। किसके अन्तर्गत विद्युत भार तत्काल बढ़ा दिया जायेगा। ऑन लाइन लोड बढाने के लिये उपभोक्ता को किसी कार्यालय अथवा अधिकारी,कर्मचारी के पास जाने के आवश्यकता नहीं है।

उपभोक्ता स्वयं भी साइट पर जाकर बढ़ा सकते हैं विद्युत भार
उपभोक्ता स्वयं विभागीय वेबसाइट www.uppcl.org अथवा pvvnl.org के अन्तर्गत Consumer Corner मे दिये गये लिंक पर, लॉगइन कर, विद्युत भार बढा सकते हैं। उपभोक्ता स्थायी विद्युत भार के स्थान पर अपनी आवश्यकतानुसार अस्थायी संयोजन हेतु पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। मीटर लगाकर, भार अवमुक्त कर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त दैनिक आधार या कम दिनों के लिए अस्थायी संयोजन के लिये बिना मीटर लगाये विद्युत भार हेतु अस्थायी संयोजन सम्बन्धित खण्ड में धनराशि जमा करके लिया जा सकता हैं।

ये है विद्युत भार बढ़ाने का प्रतिदिन का शुल्क
इस प्रकार के विद्युत कनेक्शनों पर 20 किलोवाट तक भार हेतु प्रतिदिन के रू0 5800.00 (प्रोसेंसिंग शुल्क रू० 100.00, विद्युत चार्ज रू0 4750.00, विद्युत कर रू० 950.00) व 20 किलोवाट से अधिक भार के लिए अतिरिक्त धनराशि रू0 100.00 प्रति किलोवाट,प्रतिदिन जमा करनी होगी।

Also Read