विधायक ने कारोबारी को दिलाई धमकी : हाशिम बाबा गैंग के नाम से धमकाने का आरोप, वेव सिटी थाने में शिकायत दर्ज

UPT | Symbolic Photo

Nov 08, 2024 11:42

रोहन एनक्लेव में रहने वाले एक स्क्रैप कारोबारी सलाउद्दीन मलिक ने दिल्ली के एक विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दिल्ली के विधायक ने उन्हें हाशिम बाबा गैंग के नाम से धमकाने का आरोप लगाया है।

Short Highlights
  • स्क्रैप के कारोबारी ने दिल्ली के विधायक के खिलाफ दी तहरीर
  • विधायक पर हाशिम बाबा गैंग के नाम से धमकाने का लगाया आरोप
  • 24 सितंबर को मिली धमकी भरी कॉल
Ghaziabad News : गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के रोहन एनक्लेव में रहने वाले एक स्क्रैप कारोबारी सलाउद्दीन मलिक ने दिल्ली के एक विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सलाउद्दीन का कहना है कि दिल्ली के विधायक ने उन्हें धमकी दी है और ये विधायक ने हाशिम बाबा गैंग के नाम पर किया है। उन्होंने इस मामले में गाजियाबाद के वेव सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।



दिल्ली में रिश्तेदार से मिलने के दौरान हुआ विवाद
सलाउद्दीन मलिक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि एक महीने पहले वह दिल्ली में अपने रिश्तेदार हाजी इरशाद से मिलने गए थे। उसी दौरान इरशाद और विधायक के एक करीबी व्यक्ति सद्दाम के बीच 19 लाख रुपये का विवाद हुआ। सलाउद्दीन ने कहा कि सद्दाम ने बेहद बेबाकी से यह दावा किया कि वह 19 लाख रुपये नहीं लौटाएगा और किसी की हिम्मत नहीं जो उससे पैसे निकलवा सके। यह विवाद यहीं नहीं रुका, बल्कि विधायक के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें इरशाद और सलाउद्दीन को बुलाया गया।

विधायक द्वारा धमकी देने का आरोप
सलाउद्दीन का आरोप है कि उस बैठक में विधायक ने खुलेआम यह कहकर डराने की कोशिश की कि वह पैसे लौटाने के पक्ष में नहीं हैं। विधायक ने यह भी दावा किया कि उनके पास पुलिस और सरकारी अधिकारियों का समर्थन है, जिससे उन्हें किसी भी कार्रवाई का डर नहीं है। उन्होंने कथित तौर पर सलाउद्दीन और उनके रिश्तेदार को चेतावनी दी कि उनके खिलाफ जाने का अंजाम काफी बुरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें : महिला आयोग का यूपी सरकार को प्रस्ताव : महिलाओं के कपड़ों की माप न लें पुरुष टेलर

24 सितंबर को मिली धमकी भरी कॉल
सलाउद्दीन ने अपनी तहरीर में यह भी उल्लेख किया कि 24 सितंबर को उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को इकरार कुरैशी बताया और उन्हें धमकी दी कि अगर वे पैसे के लिए तकादा करेंगे, तो उन्हें और उनके रिश्तेदारों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। कॉलर ने यह संकेत भी दिया कि हाशिम बाबा गैंग के जरिए उन्हें नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इस तरह की धमकियों के बाद सलाउद्दीन काफी डरे हुए हैं और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा और मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें : यूपी पुलिस इन मामलों में 14 दिनों में पूरी करेगी जांच : लापरवाही पर थाना प्रभारी को नोटिस, जानें डीजीपी की जारी एसओपी में क्या है खास

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस ने सलाउद्दीन की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही सभी तथ्यों को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या सचमुच इस विवाद में विधायक का हाथ है और क्या हाशिम बाबा गैंग का नाम सिर्फ डराने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है या वास्तव में उनकी धमकियां सही हैं।

Also Read