Meerut News : न्यू ईयर पार्टी के हुड़दंगियों से निपटने को मेरठ पुलिस ने की पूरी तैयारी

UPT | नया वर्ष 2025 के मौके पर मेरठ के बेगमपुल पर तैनात पुलिस बल।

Dec 31, 2024 21:25

मेरठ में न्यू ईयर 2025 के स्वागत की तैयारी में होटल और रेस्टोरेंट सजे हुए हैं। न्यू ईयर 2025 की पार्टी शुरू हो चुकी है।

Short Highlights
  • मेरठ के प्रत्येक चौराहों और प्रमुख बाजारों पर पुलिस बल तैनात
  • बेगमपुर चौराहे और आबूलेन पर शाम से पुलिस की गश्त जारी   
  • होटलों और रेस्टोरेंट की चेकिंग के लिए सड़क पर उतरे पुलिस अधिकारी 
Meerut News : मेरठ में न्यू ईयर 2025 के स्वागत की तैयारी में होटल और रेस्टोरेंट सजे हुए हैं। न्यू ईयर 2025 की पार्टी शुरू हो चुकी है। होटलों और रेस्टोरेंट में न्यू ईयर की पार्टी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर मेरठ पुलिस ने भी न्यूज ईयर 2025 की पार्टी में हुडदंग मचाने वाले हुडदंगियों से निपटने के पूरे इंतजाम किए हुए हैं। पुलिस ने न्यू ईयर पार्टी के दौरान रात में सड़कों पर उत्पात मचाने वाले युवाओं से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।  

मेरठ बेगमपुल चौराहा पर पुलिस बल तैनात
मेरठ बेगमपुल चौराहा पर नव वर्ष के मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर महिला पुलिस व सदर बाजार पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात की गई है। देर शाम आलाधिकारी सड़कों पर चेकिंग के लिए उतरें।

यह भी पढ़ें : वाराणसी में 2100 दीपों से लिखी गईं मंगलकामनाएं : विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के साथ हुआ 2025 का स्वागत, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

प्रमुख बाजारों और शहर के चौराहों पर पुलिस व्यवस्था को चेक किया
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने प्रमुख बाजारों और शहर के चौराहों पर पुलिस व्यवस्था को चेक किया। शहर में हर संदिग्ध वाहन की तलाशी की जा रही है। मेरठ में दोपहर से ही वाहनों की तलाशी का अभियान जारी है। दो पहिया और चार पहिया वाहनों की तलाशी ली जा रही है। शहर में न्यू ईयर पार्टी को लेकर जगह-जगह तैयारी की गई है। मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने शहर में दो दिन हैवी ट्रैफिक के लिए नो एंट्री की हुई है। 

पीकर वाहन चलाया जो जाएंगे जेल 
मेरठ पुलिस ने पियक्कड़ों से निपटने के पूरे ​इंतजाम किए हैं। बार, रेस्टोरेंट और होटल सहित अन्य समारोह स्थलों के बाहर पुलिसकर्मी ब्रेथ एनालाइजर के साथ तैनात किए गए हैं। चेकिंग के लिए प्रत्येक पाइंट पर पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। पुलिस टीम के पास ब्रेथ एनालाइजर और मोबाइल बैरिकेड है। सभी थाना प्रभारी और अपने क्षेत्र के चेकिंग पाइंट पर जाकर वाहनों की चेकिंग करेंगे।

यह भी पढ़ें : Ayodhya News : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रामलला के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा
पुलिस का कहना है कि महिलाओं-बच्चियों से छेड़छाड़, शराब पीकर वाहन चलाने और गाड़ी की छत या बोनट पर बैठकर हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस अपनी पूरी तैयारी के साथ है और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के साथ पूरी शक्ति के साथ पेश आएगी। 

Also Read