मेरठ में UP STF का बड़ा एक्शन : सॉल्वर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, हाईवे से लीक किया था यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर

UPT | मेरठ एसटीएफ द्वारा पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्य।

Mar 06, 2024 17:02

पूछताछ में आरोपियों के मोबाइल व लैपटॉप से पेपर लीक से जुड़ीं कई जानकारियां मिली हैं। आरोपी पूछताछ में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कई बड़े राज...

Short Highlights
  • एसटीएफ मेरठ ने सॉल्वर गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार किए
  • सॉल्वर गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी
  • मोबाइल फोन में मिले पेपर लीक करने के पुख्ता सबूत 
Meerut Crime News : मेरठ एसटीएफ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 का पेपर लीक करने वाले सॉल्वर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि सॉल्वर गैंग में कुल 14 सदस्य हैं। जिसमें छह की ​गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी की तलाश में एसटीएफ और पुलिस छापेमारी कर रही है। पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्यों से बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।   

मोबाइल से पेपर लीक करने के सबूत मिले
एसटीएफ मेरठ और कंकरखेड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सॉल्वर गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस को सॉल्वर गैंग के सदस्यों के मोबाइल से पेपर लीक करने के सबूत मिले हैं। पूछताछ में बताया कि हाईवे से उन्होंने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कर सोशल मीडिया पर भेजा था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी के आरोपियों की तलाश में छापेमारी
एसटीएफ प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा हुई थी। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से एक दिन पहले सेंधमारी कर सॉल्वर गैंग ने पेपर लीक कर दिया था। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। पुलिस उसके बाद से ही सेंधमारी करने वाले सभी आरोपियों की तलाश कर रही है। 

एसटीएफ मेरठ ने हाईवे से पेपर लीक करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने सभी आरोपियों को पड़ककर कंकरखेड़ा थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों के मोबाइल व लैपटॉप से पेपर लीक से जुड़ीं कई जानकारियां मिलीं हैं। आरोपी पूछताछ में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कई बड़े राज खोले हैं।

सभी आरोपी मेरठ के रहने वाले 
पूछताछ में आरोपियों की पहचान बिट्टू सिंह बहादुर पुत्र दयाराम सिंह निवासी ग्राम अलीपुर थाना सरधना मेरठ, साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी शोभापुर नियर अंबेडकर पार्क थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ, नवीन पुत्र सलेखचंद निवासी शोभापुर थाना कंकर खेड़ा जनपद मेरठ, रोहित कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी मकान संख्या 237 गोलाबड थाना टीपी नगर जनपद मेरठ, दीपक पुत्र दिनेश निवासी दुपहिया रोड सनराइज कॉलोनी थाना कंकर खेड़ा जनपद मेरठ और प्रवीण कुमार पुत्र ओमपाल सिंह निवासी 136 नगलाताशी थाना कंकर खेड़ा जनपद मेरठ बताई गई है।

Also Read