Sonbhadra News : एनटीपीसी रिहंद बीजपुर के पावर प्लांट के आवासीय परिसर में टहलता दिखा मगरमच्छ, मचा हड़कंप

UPT | आवासीय परिसर में टहलता दिखा मगरमच्छ

Sep 24, 2024 21:47

बीजपुर एनटीपीसी रिहंद परियोजना परिसर में मंगलवार को एक सात फीट लंबा मगरमच्छ दिखने से प्लांट में हड़कंप मच गया। सूचना पर...

Sonbhadra News : बीजपुर एनटीपीसी रिहंद परियोजना परिसर में मंगलवार को एक सात फीट लंबा मगरमच्छ दिखने से प्लांट में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने मगरमच्छ को कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ कर रिहन्द जलाशय में छोड़ दिया।



सात फीट का मगरमच्छ देख उड़े होश
मिली जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ कंट्रोल रूम मैटेरियल गेट से अंदर कुछ मीटर दूरी पर सुरक्षा जवानों ने सुबह पेट्रोलिंग करते समय झाड़ी के बीच नाले में एक सात फीट का मगरमच्छ दिखाई दिया तो जवानों के होश उड़ गए। जवानों ने तत्काल इसकी सूचना अपने अधिकारियों सहित वन विभाग के टीम को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दोंनो विभाग की टीम ने नाले के अंदर से रेस्क्यू कर मगरमच्छ को बाहर निकाला और वाहन में रख के रिहंद जलाशय इंटक बेल ले जाकर छोड़ दिया।

बताया गया कि मगरमच्छ लगभग सात फीट लंबा था। वही रिहन्द जलाशय में मगरमच्छ छोड़े जाने पर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

Also Read