वारावफात जुलूस के दौरान सर तन से जुदा का नारा लगाने पर असंतोष : चार गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस हुई सख्त

UPT | धार्मिक जूलुस में शामिल युवा।

Sep 19, 2024 19:02

बीजपुर थाना क्षेत्र के श्रीराम चौक पर वारावफात जुलूस के दौरान धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में कुछ अराजक तत्वों को सांप्रदायिक नारा बुलंद करना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

Sonbhadra News : सोनभद्र जिले के बीजपुर थाना क्षेत्र में वारावफात जुलूस के दौरान साम्प्रदायिक नारेबाजी करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। घटना श्रीराम चौक पर हुई, जहां कुछ अराजक तत्वों द्वारा धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन युवकों को न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

वायरल वीडियो ने मचाई हलचल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ युवक "गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा" जैसे नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों में खलबली मच गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस वीडियो को मुख्यमंत्री, डीजीपी, डीआईजी, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ट्वीट कर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बीजपुर पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि वीडियो में किए गए नारे साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले थे। इसके बाद पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिनमें परवेज सिद्दीकी, मंसूर, तौकीर खां और अनवर शामिल हैं। पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर लिया और अन्य अज्ञात लोगों की पहचान कर रही है।

पुलिस का बयान
क्षेत्राधिकारी दुद्धी, प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि बीजपुर थाना क्षेत्र में बारावफात जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है।

शांति बनाए रखने की अपील
इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से माहौल नियंत्रण में है। पुलिस ने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है और चेतावनी दी है कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन क्षेत्र में सतर्क है और आगे की जांच जारी है। 

Also Read