कुट्टू के आटे से बीमार लोगों से मिले चंद्रशेखर आजाद : खाद्य विभाग की लापरवाही पर भड़के सांसद, अस्पताल व्यवस्था पर उठाए सवाल

UPT | कुट्टू के आटे से बीमार लोगों से मिले चंद्रशेखर आजाद

Oct 04, 2024 21:16

बिजनौर में नवरात्र में कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाने से करीब 150 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। कुट्टू के आटे से बीमार लोगों से मिलने नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचे...

Bijnor News : बिजनौर में नवरात्र में कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाने से करीब 150 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। कुट्टू के आटे से बीमार लोगों से मिलने नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मरीजों से बातचीत की और उनकी स्थिति की जानकारी ली। इसके साथ ही, अस्पताल के स्टाफ को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें- कुट्टू की पकौड़ी खाने से 150 लोगों की हालत बिगड़ी : बिजनौर के चांदपुर में अस्पतालों में लगी मरीजों की भीड़

एक बेड पर दो-तीन मरीज
सांसद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। जब मुझे इस बारे में जानकारी मिली, तो मैंने तुरंत अस्पताल आने का निर्णय लिया। बीमारों की संख्या काफी बढ़ गई है और इस पर अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। एक बेड पर दो से तीन मरीजों का होना चिंताजनक है, जबकि उन्हें बेहतर इलाज मिलना आवश्यक है।" स्वास्थ्य सुविधाओं पर जताई चिंता
उन्होंने आगे कहा, "नवरात्र के दौरान कुट्टू के आटे का व्यापक इस्तेमाल होता है। यह घटना गंभीर है और खाद्य विभाग की लापरवाही स्पष्ट दिखाई दे रही है। आटे के सैंपल का परीक्षण होना चाहिए।" सांसद ने जिला अस्पताल में सुविधाओं की कमी पर भी चिंता जताते हुए कहा, "आईसीयू की कमी है, गरीब लोग इलाज के लिए कहां जाएंगे?"


नाबालिग रेप केस का किया जिक्र
नाबालिग से रेप का भी जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री के बयानों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, "क्या जो बातें वे करते हैं, वो वास्तव में लागू हो रही हैं?" इसके अलावा, उन्होंने नहटौर में एक नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म का मामला भी उठाया, जिसमें चार दिन बीत जाने के बाद भी मेडिकल परीक्षण नहीं किया गया। उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

150 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार
बता दें कि नवरात्र के पहले दिन कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाने से करीब 150 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। सूचना पर प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। ये लोग बिजनौर के चांदपुर और स्याऊ के रहने वाले हैं। इनका इलाज जिला अस्पताल और चांदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने कहा कि घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है। इस मामलो में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read