Rampur News : हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों पर रही श्रद्धालुओं की भीड़, विशाल भंडारे का आयोजन

UPT | भंडारे का आयोजन का किया गया।

Apr 23, 2024 22:25

रामपुर जिले के बिलासपुर में मंगलवार की दोपहर नगर के मोहल्ला बाजार कलां स्थित श्रीबालाजी मंदिर में संकट मोचन श्रीबालाजी दरबार एवं समिति के तत्वावधान में श्री हनुमान जन्मोत्सव पारंपरिक व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Rampur News : बिलासपुर में श्री हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम श्रीबालाजी सहित विभिन्न मंदिरों में पारंपरिक व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान भक्तों ने हवन, बाबा को छप्पन भोग लगाया और विशाल भंडारे में पहुंचे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

रामपुर जिले के बिलासपुर में मंगलवार की दोपहर नगर के मोहल्ला बाजार कलां स्थित श्रीबालाजी मंदिर में संकट मोचन श्रीबालाजी दरबार एवं समिति के तत्वावधान में श्री हनुमान जन्मोत्सव पारंपरिक व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सवेरे भक्तिभाव से मंदिर प्रांगण में हवन किया गया। इसमें पालिका चेयरमैन चित्रक मित्तल ने भी शिरकत की। वहीं बाद में भक्तों ने बाबा को छप्पन भोग लगाया और आखिरी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर मंदिर के महंत बाबूराम जैन, सत्यपाल जिंदल, सोनू जैन, परविंदर सिंह, पंकज अरोरा, संजीव, किशन कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं माठखेड़ा रोड स्थित त्रिमूर्ति भवन लाल मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में मंदिर के 21वें वार्षिक समारोह के उपलक्ष्य में मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान सवेरे मां भगवती का स्नान एवं चोला, ग्यारह बजे मां का सत्संग और दोपहर में भंडारा व रात्रि में जागरण ज्योति प्रचण्ड का आयोजन होगा। श्री हनुमान जन्मोत्सव के चलते मंदिरों के बाहर विशेष सफाई-व्यवस्था और चूना डाला गया साथ ही मंदिरों को खूबसूरत सजावट व रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है।

कोतवाली मिलक में बने मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
मिलक नगर की कोतवाली परिसर में बने मंदिर में मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मंदिर में भजन कीर्तन के साथ भक्तों ने हवन, बाबा को छप्पन भोग लगाया और भंडारे में पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।  इस दौरान पुलिस कर्मियों ने भी भंडारे का  प्रसाद ग्रहण किया। कोतवाली मंदिर पुजारी कमल शर्मा, मंदिर सेवादार भुवनेश भार्गव, नितिन अग्रवाल, सुदेश गोस्वामी, राजू गुप्ता, विशाल गुप्ता, धर्मेश गंगवार, छत्रपाल, सत्येंद्र, पीयूष शर्मा, किशन कुमार शर्मा मौजूद रहे।
 

 

Also Read