'मैं स्वाति मालीवाल बोल रही हूं' : केजरीवाल के घर AAP नेता के साथ मारपीट!, पुलिस बोली- सांसद मैडम बिना रिपोर्ट लिखाए चली गईं...

UPT | स्वाति मालीवाल

May 13, 2024 17:51

स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (PA) बैभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं की गई है।

New Delhi : दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (PA) बैभव कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं की गई है। इस मामले में स्वाति मालीवाल ने कोई बयान नहीं दिया है। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी की ओर से भी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पुलिस ने क्या बताया
डीसीपी (उत्तर) मनोज मीणा ने बताया, 'हमें सुबह 9:34 बजे एक PCR कॉल मिली, जिसमें एक महिला ने कहा था कि उनके साथ सीएम हाउस में मारपीट हुई है। स्थानीय पुलिस ने कॉल का जवाब दिया, कुछ देर बाद सांसद स्वाति मालीवाल थाना सिविल लाइन आईं और बिना कोई शिकायत दिए ही थाने से चली गईं, इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।'
'मालीवाल के मोबाइल नंबर से आया कॉल'
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कॉल मालीवाल के मोबाइल नंबर से थी। अधिकारी ने बताया कि उसने कहा कि वह सीएम आवास से फोन कर रही है और उसके कर्मचारियों ने उस पर हमला किया है। कॉल के तुरंत बाद सिविल लाइंस थाने की एक टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंची। अधिकारी ने कहा, 'एसएचओ ने वहां मालीवाल से मुलाकात की और उन्होंने उनसे कहा कि वह जल्द पुलिस स्टेशन जाएंगी और सुबह करीब 10 बजे मालीवाल थाने गईं।
 
भाजपा का हमला
नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज का कहना है, 'अगर यह सच है कि दिल्ली के सीएम की मौजूदगी में उनकी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और बदसलूकी की है तो बीजेपी इसकी कड़ी निंदा करती है। यह शर्मनाक है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाब देना होगा कि अगर उनकी पार्टी के सांसद उनके रहते सुरक्षित नहीं हैं तो वह दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा कैसे करेंगे?'

#WATCH | Delhi: BJP candidate from New Delhi, Bansuri Swaraj says, "If it is true that after getting instigated by Arvind Kejriwal, his OSD has beaten up and misbehaved with one of their party MP Swati Maliwal in the presence of Delhi CM, then BJP strongly condemns this. It is… pic.twitter.com/Ecth28QrjT

— ANI (@ANI) May 13, 2024

Also Read