नोएडा के स्कूलों की तरह गृह मंत्रालय को मिली धमकी : बम से उड़ाने का आया ईमेल, मौके पर पहुंची पुलिस

UPT | बम से उड़ाने का आया ईमेल

May 22, 2024 18:52

 नोएडा के स्कूलों की तरह गृह मंत्रालय को भी धमकी मिली है। बुधवार को दिल्ली पुलिस को ईमेल के जरिए नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली...

Short Highlights
  • गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी
  • मौके पर बम स्क्वायड और पुलिस की टीम
  • द्वारका में मॉल को बम से उड़ाने की खबर निकली फर्जी
New Delhi : नोएडा के स्कूलों की तरह गृह मंत्रालय को भी धमकी मिली है। बुधवार को दिल्ली पुलिस को ईमेल के जरिए नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। साथ ही दिल्ली के द्वारका में मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें कि बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी की रैली है।

गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी
दिल्ली एनसीआर में बम से उड़ाने की धमकी लगातार मिल रही हैं। बुधवार को पीएम मोदी की रैली से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा और दिल्ली के स्कूलों की तरह अब नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस को धमकी भरी मेल आने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियां और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी हुई है।
द्वारका के मॉल को कराया खाली
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 11 में सिटी सेंटर मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस के बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और पूरे मॉल को खाली करवाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अच्छी तरह जांच पड़ताल की लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हालांकि पुलिस ने इसे अफवाह बताया है। इससे पहले दिल्ली एनसीआर के लगभग 150 स्कूलों को धमकी भरा मेल आया था जिससे स्कलों में हड़कंप मच गया था।

द्वारका में पीएम मोदी की रैली
बता दें कि द्वारका में पीएम मोदी की रैली से पहले धमकी भरे मेल ने सबको डरा दिया। खबर मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। जांच की जा रही है लेकिन अभी तक पुलिस को कुछ नहीं मिला। वहीं द्वारका में पीएम मोदी जनता को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं।

Also Read